24 C
Mumbai
Friday, November 29, 2024
होमदेश दुनियाकोलकाता कांड​: प्रधानमंत्री​​ बोले​, 'महिलाओं के ​साथ​ अपराध ​क्षमा​ योग नहीं', ​सबका...

कोलकाता कांड​: प्रधानमंत्री​​ बोले​, ‘महिलाओं के ​साथ​ अपराध ​क्षमा​ योग नहीं’, ​सबका हिसाब​ होगा?

इस बीच पीएम मोदी ने इन घटनाओं को लेकर पहली बार बयान दिया है|उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है और इन मामलों में जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है उनकी छानबीन होनी चाहिए|

Google News Follow

Related

पीएम नरेंद्र मोदी का जलगांव में महिलाओं के एक समूह द्वारा स्वागत किया गया|महाराष्ट्र में लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| वह, कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस और महाराष्ट्र के बदलापुर स्थित स्कूल में मासूम बच्चियों के यौन उत्पीड़न को लेकर देशभर में गुस्सा है|

इस बीच पीएम मोदी ने इन घटनाओं को लेकर पहली बार बयान दिया है|उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है और इन मामलों में जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है उनकी छानबीन होनी चाहिए|पीएम ने यह बात 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही|

महाराष्ट्र में लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा हमारे देश के लिए भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है|आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है|दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए|उसको किसी भी रूप में मदद करने वाला भी बचना नहीं चाहिए| चाहे अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए| ’

पीएम मोदी ने यह भी कहा महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है|उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था हो जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबकी छानबीन होनी चाहिए| 

इससे पहले जलगांव में महिलाओं के एक समूह ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कुछ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्यों से बातचीत की| अधिकारियों ने बताया कि स्वयं सहायता समूह पशुधन क्षेत्र में सक्रिय हैं, जबकि अन्य ‘कृषि सखी’ और ‘नमो ड्रोन दीदी’ जैसी सरकारी योजनाओं में काम कर रही हैं|

गौरतलब है कि ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना की शुरुआत से अब तक एक करोड़ महिलाएं जुड़ चुकी हैं। सरकार ने तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है|महाराष्ट्र दौरे में मोदी द्वारा जलगांव के कार्यक्रम में 2,500 करोड़ रुपये का एक ‘रिवॉल्विंग फंड’ भी जारी करने की बात की गयी है, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा| वही, 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा| 

यह भी पढ़ें-

Karnataka: हिंदू लड़की से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती; अपहरण के बाद किया बलात्कार!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
201,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें