27 C
Mumbai
Tuesday, January 13, 2026
होमक्राईमनामाकर्नाटक: खड़गे सहित उनके परिवार का संरक्षित जमीन घोटाले में नाम!

कर्नाटक: खड़गे सहित उनके परिवार का संरक्षित जमीन घोटाले में नाम!

इस बार कर्नाटक की सिद्धांरमय्या सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ट्रस्ट को अनुसूचित जाति के लिए रखी जमीन देने का मामला सामने आया है।

Google News Follow

Related

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऊपर MUDA जमीन घोटाला के आरोप जारी है। साथ ही कर्नाटक के गवर्नर ने MUDA अंतर्गत घोटाले पर मुख्यमंत्री पर भी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं वहीं कर्नाटक से कांग्रेस पर एक और स्कैम के आरोप शुरू हो चुके हैं। इस बार भी जमीन घोटाले की लेनदेन पर आरोप लगे हैं। इस बार कर्नाटक की सिद्धांरमय्या सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ट्रस्ट को अनुसूचित जाति के लिए रखी जमीन देने का मामला सामने आया है।

दस्तावेजों से सामने आया है की कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) द्वारा हार्डवेयर इंडस्ट्री के लिए आरक्षित 45.94 जमीन का 5 एकड़ हिस्सा मल्लिका अर्जुन खड़गे और उनके बेटे राहुल खड़गे ‘सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट’ के नाम कर दी गई है। आपको बता दे कि, यह जमीन बैंगलोर के हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में आती है जिससे उसकी कीमत करोड़ों में आंकि गई है। साथी बताया गया है कि अनुसूचित जातियों की नागरिक सुविधा के अंतर्गत आरक्षित 45.94 एकड़ की जमीन मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे राहुल खड़गे के ‘सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट’ को दी गई है।

खड़गे परिवार की इस ट्रस्ट में स्वयं मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी राधाबाई खरगे, मल्लिकार्जुन खड़गे के जमाई और गुलबर्गा की सांसद श्री.राधाकृष्ण, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियंका खड़गे और राहुल खड़गे सदस्य है। इसी के साथ अनुसूचित जातियों के लिए संरक्षित जमीन घर के परिवार के ट्रस्ट को देने से अनुसूचित जातियों के समाज में असंतोष एवं और सुरक्षा का माहौल है।

इससे पहले भी कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार में नेताओं द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए रखें विशेष फंड का दूरव्यवहार करने के आरोप लगे हैं। इस फंड के दुरुपयोग पर भी जांच चल रही है। ऐसे में अनुसूचित जातियों की जमीन को खड़गे परिवार के ट्रस्ट में देना कांग्रेस के दामन पर लगे दागों को गाढ़ा कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

India vs China: ​​श्रीलंका में घमासान, दोनों के युद्धपोत आए आमने-सामने​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,445फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें