29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमक्राईमनामाअब बच नहीं पाएगा आर जी कर कॉलेज का आरोपी, मिला अहम...

अब बच नहीं पाएगा आर जी कर कॉलेज का आरोपी, मिला अहम सबूत !

एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद डिटेल रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जाएगी।

Google News Follow

Related

कोलकाता के प्रतिष्ठित आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में युवा रेजिडेंट डॉक्टर पर बलात्कार और हत्या की कुप्रसिद्ध घटना ने लोगों को दहला दिया था। प्रदेश सरकार और पुलिस की नाकामी के चलते केस सीबीआई को सौंपना पड़ा। साथ ही इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने ‘सुओ मोटो कॉग्नीजेंस’ अर्थात स्वतः संज्ञान लेने की कारवाई भी की है। दरम्यान कॉलेज प्रिंसिपल संदीप घोष पर लावारिस शवों के बेचने, छात्रों को धमका कर पैसे ऐंठने जैसे संगीन आरोप लगे, जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

मामले में  केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL)के एक्सपर्ट्स ने आरोपी और पीड़िता से पाए DNA की अलग-अलग प्रोफाइलिंग है। एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद डिटेल रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जाएगी। दरम्यान पुलिस सूत्रों खबर आयी है की मामले में आरोपी संजय रोय का DNA पीड़िता से पाए DNA से मैच हो गया है, माना जा रहा है कि अगर रिपोर्ट में डीएनए में यह बात स्पष्ट हो जाती है तो केस के बहुत जल्दी ही हल कर लिया जाएगा। मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों के के बयान भी लिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

बाहरी देशों से पैसा आकर्षित करने वाला महाराष्ट्र, देश का आधे से ज्यादा निवेश ले गया इस बार भी !

फिर एक बार लोअर परेल के कमला मिल परिसर में आग !

डकैत मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सियासत गरमाई !

आप को बता दें, संजय रॉय अपने बयान से मुकर चूका था साथ ही उसने डॉक्टर का खून नहीं किया है इस बात पर जोर दे रहा था। साथ ही उसने दावा किया था की, जब उसने पीड़िता का पाया तब वह मर चुकी थी, और उसे फंसाया जा रहा है। उसने कहा की वो डर के कारण परिसर से भागा था। इसी वजह से अब DNA के मैच होने कारण इसे बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें