28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाMangesh Encounter:​ 'एनकाउंटर' के बीच यूपी की सियासत गरमाई!

Mangesh Encounter:​ ‘एनकाउंटर’ के बीच यूपी की सियासत गरमाई!

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यायालय और मानवाधिकार आयोग से दखल देने का अनुरोध किया है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यूपी में कानून का शासन नहीं है।

Google News Follow

Related

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफियाओं और अपराधियों के आशियाने सहित उनके साम्राज्य को बुलडोजर चलाकर से एक के बाद एक अतिक्रमण जमींदोज किया जा रहा है| एक बात तो स्पष्ट है कि भले ही बाबा का बुलडोजर न्यायोचित नहीं है फिर भी प्रदेश में इनके बीच बुलडोजर को लेकर खौफ साफ तौर पर देखा जा रहा है| प्रदेश में एनकाउंटर और बुलडोजर ने माफियाओं और अपराधियों पर काफी हद तक नकेल कसने में सफलता पायी है| 

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफियाओं और अपराधियों के घर सहित उनके साम्राज्य को ढहाने के लिए बुलडोजर से एक के बाद एक अतिक्रमण जमींदोज किया जा रहा है| एक बात तो स्पष्ट है कि भले ही बाबा का बुलडोजर न्यायोचित नहीं है फिर भी प्रदेश में इनके बीच बुलडोजर को लेकर खौफ साफ तौर पर देखा जा रहा है| प्रदेश में एनकाउंटर और बुलडोजर ने माफियाओं और अपराधियों पर काफी हद तक नकेल कसने में सफलता पायी है| 

​प्रदेश की राजनीति अपनी पकड़ बनाने की मंशा से ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल सपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी की ओर बुलडोजर और एनकाउंटर को लेकर आगामी होने वाले उपचुनाव में मुद्दा बनाने वाली है| दूसरी ओर राहुल ने भी सरकार पर हमला बोला है। सुल्तानपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के प्रकरण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यायालय और मानवाधिकार आयोग से दखल देने का अनुरोध किया है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यूपी में कानून का शासन नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके बयान से तो यही लगता है कि पुलिस ऐसे मामलों में अपराधियों से आधार कार्ड मांगे। पूछे कि तुम किस बिरादरी के हो, तब चलाए गोली। राजभर ने कहा कि पुलिस अपनी रक्षा के लिए फूल बरसाएगी या गोली चलाएगी।

अखिलेश यादव ने मंगेश की बहन प्रिंसी यादव का वीडियो एक्स पर अपलोड करते हुए लिखा कि इस बच्ची के आंसुओं की गवाही के आधार पर न्यायालय व मानवाधिकार आयोग से तत्काल सक्रिय होने का विनम्र आग्रह है। राहुल गांधी ने मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा रूल आफ लॉ पर विश्वास ही नहीं करती है।

सपा की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि एसटीएफ जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में आपराधिक गिरोह की तरह चलाया जा रहा है। उधर, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में कांग्रेस का 16 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल रविवार को जौनपुर स्थित मंगेश यादव के घर जाएगा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगा।

वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आरोपी की मां ने जो एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं वो चिंता का विषय है। उसकी मां ने कहा था कि पुलिस ने उसके बेटे को रात में पूछताछ के बहाने तीन दिन पहले उठाया था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा एनकाउंटर शासनिक हत्या का साधन बन गया है। उन्होंने जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें-

क्या उत्तर प्रदेश में ‘एनकाउंटर से पहले जाति देखी जाती है’?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें