उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा नेता और पूर्व विधायक जाहिद बेग की नौकरानी की आत्महत्या के बाद सनसनी फैली थी। वहीं सपा नेता जाहिद बेग इस मामले के बाद फरार हुए थे। जाहिद बेग के कोर्ट में सरेंडर से पहले उनके बेटे जईम बेग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जईम की कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेजा गया।
9 सितंबर को सपा नेता जाहिद बेग के घर में काम करने वाली लड़की का फांसी पर लटका शव मिलने के बाद, जाहिद बेग, उनके बेटे जईम बेग और बीवी पर बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम, और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराएं लगायी गई। जांच के दौरान पुलिस ने एक और लड़की का रेस्क्यू किया था।
लड़की ने पुलिस को बताया है की, वो उस घर में काम नहीं करना चाहती थी, वहां से जाना चाहती थी। पूर्व विधायक और उनकी पत्नी लड़कीयों से दुर्व्यवहार किया करते थे। हालांकि सरेंडर करने के बाद जाहिद बेग ने बयान दिया है की, यह किसके इशारे पे क्यों किया जा रहा है मुझे पता नहीं है। मुझे पिटा गया है। साथ ही मामले में पुलिस ने कहा है की जाहिद बेग के बेटे के खिलाफ साक्ष्य मिलने के कारण कारवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:
नवादा अग्निकांड: मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 गिरफ्तार !
‘अनुच्छेद 370 और 35A’ को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फरेंस पाकिस्तान के साथ ?
हरियाणा में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी, केवल 20 वादे लेकीन ‘पलटेंगे हर बाजी’!
बता दें की, जाहिद बेग और उनकी पत्नी के फरार होने के कारण पुलिस जगह जगह उन्हें तलाश कर रही थी। कई दिनों तक छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता नहीं मिली। गुरुवार (19 सितंबर) को जाहिद बेग ने सीधा कोर्ट में सरेंडर कर सभी को चौंका दिया।