28 C
Mumbai
Friday, January 3, 2025
होमक्राईमनामाभूतबाधा से मुक्ति का झांसा देकर पति का धर्मांतर करवाने वाला मौलवी...

भूतबाधा से मुक्ति का झांसा देकर पति का धर्मांतर करवाने वाला मौलवी गिरफ्तार!

औषधी और इलाज का कोई परिणाम न आने से श्रीश ओझा हताश चल रहें थे, जिसका मौलवी ने फायदा उठाया।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से भूतबाधा से मुक्त करवाने का झांसा देकर पीडित का धर्मांतर करवाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक हिंदू महिला ने पुलिस में शिकायत कर खुलासा किया है कि, मौलवी ने उसके बीमार पति को धर्मांतरण के साथ दूसरी शादी करने के लिए भी उकसाया है। मौलवी का नाम अब्दुल रहमान बताया है, जिसे पुलिस ने महिला की शिकायत पर गिरफ्तार भी कर लिया है।

दरसल घटना गझियाबाद जिले के वेव सीटी की बताई जा रहा है। जहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए जानकारी दी की लंबे समय से उनके पति की मानसिक स्थिति ख़राब चल रही है। इसी का फायदा उठाकर मौलवी अब्दुल रहमान ने उनसें पैसे ऐंठे है। साथ ही उन्हें धर्मांतरीत कर दूसरी शादी करने के लिए उकसा रहा है। महिला ने उसके पति और मौलवी के बीच की कॉल रेकॉर्डिंग भी पुलिस के पास जमा करायी है। महिला ने बताया है की उसके पति श्रीश ओझा की चारपहिया बिकवा कर उसके पैसे में भी मौलवी में हिस्सा खाया है।

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू की। इसी जांच में सामने आया की, मौलवी अब्दुल भूतबाधा से मुक्ति दिलवाने का दावा करता था, जिसके दौरान वो कुछ दवाइयां और जड़ीबूटी बेचा करता था। वहीं अभियांत्रिकी सलाहगार कंपनी के मालिक श्रीश ओझा और उनकी पत्नी मौलवी के झांसे में आए।

दरसल श्रीश ओझा की पत्नी को किडनी की समस्या है और वो फ़िलहाल डायलिसिस पर है। शिकायत के अनुसार,’औषधी और इलाज का कोई परिणाम न आने से श्रीश ओझा हताश चल रहें थे, जिसका मौलवी ने फायदा उठाया। श्रीश की पत्नी भूतबाधा हटाने से ठीक होगी ऐसा दावा उसने किया था। जिसमें आध्यात्मिक उपचार के नाम पर मौलवी ने श्रीश ओझा से 7-8 लाख रुपए ऐंठे। मौलवी को पैसे देने के लिए प्रॉपर्टी के साथ अपनी कार बेचने जैसे निर्णय लिए। मौलवी ने उसे अपना घर बेचने के लिए मजबूर किया। दौरान मौलवी ने श्रीश ओझा को इस्लाम कबूलने और दूसरी शादी करने के लिए भड़काने की शुरुवात की थी। अब्दुल रहमान ने श्रीश को उसकी पत्नी चारित्र्यहीन होने का पाठ पढ़ाया था। उसने श्रीश को बीवी बच्चों को छोड़ इस्लाम अपना कर दूसरी शादी करने का लालच दिया।’

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: अमित शाह ने भरी हुंकार, विपक्ष को दी चेतावनी!

राज ठाकरे: नहीं चलने देंगे ‘लीजेंड ऑफ मौला जाट’!

सिख वाले बयान पर घिरे राहुल: भाजपा के पलटवार के बाद क्यों दे रहे सफाई?

परेशान पति की हालत से परिचित पत्नीने ने श्रीश पर नजर रखना शुरू किया था। इसी बीच उसने पति और मौलवी के बीच के कॉल रेकॉर्डिंग सुनी और दंग रह गई। दूसरे शादी की बात सुनकर बौखलायी पत्नी सीधा पुलिस स्टेशन आ धमकी।शिकायत के अनुसार यूपी पुलिस ने भूतबाधा के नाम से हिंदुओं को झांसा देकर धर्मांतरण करने, पैसे ऐंठने, धोखाधड़ी करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता के तहत करवाई की है। 58 वर्षीय मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,244फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
219,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें