उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान देने के आरोप में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ राजस्थान के अजमेर में एफआईआर दर्ज हुई है। यति नरसिंहानंद पर विवादित बयान के जरिए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में अजमेर के दरगाह थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है।
अजमेर दरगाह के उपाध्यक्ष सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती के नेतृत्व में खादिमों ने दरगाह थाना पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत की। दौरान अंजुमन सैयद जादगान ने पीएम नरेंद्र मोदी से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही अगले शुक्रवार को धरना प्रदर्शन और विशाल रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट करने की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें:
आतंकी बना गांधीवादी, यासीन मलिक का युएपीए कोर्ट में हलफनामा!
NIA की 22 जगहों पर रेड जैश-ए-मुहम्मद से संबंधित चार संदिग्ध गिरफ्तार!
इससे पहले भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यति नरसिंहानंद के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की। यह फैसला मंच के राष्ट्रीय संयोजक, प्रकोष्ठों के संयोजक, प्रांतीय और क्षेत्रीय संयोजक और सह संयोजकों सहित लगभग सौ नेताओं की वर्चुअल बैठक में किया गया।