26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाकोरोना पीड़ित टॉप-10 देशों में नए मामलों में आई गिरावट

कोरोना पीड़ित टॉप-10 देशों में नए मामलों में आई गिरावट

Google News Follow

Related

नई दिल्‍ली,पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी कहीं दूसरी तो कहीं तीसरी लहर के बाद पूरी दुनिया में वैक्‍सीनेशन में तेजी के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में ही पिछले 24 घंटों के दौरान 1.70 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। सभी राज्‍यों की सरकारें और केंद्र सरकार भी इसको लेकर हाई अलर्ट पर है। बीते 24 घंटों की ही बात करें तो दुनिया के कई देशों में मामले सामने आए हैं। कहीं ये एक दिन पूर्व सामने आए नए मामलों से अधिक हैं तो कहीं पर कम हैं।

रॉयटर्स और वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 135,754,757 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3071842 मरीजों की मौत इस वायरस की चपेट में आने के बाद हो चुकी है। इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 89516851 है। कोरोना संक्रमण के मामलों में विश्‍व में पहला नंबर अमेरिका का है, जहां इसके अब तक 31,200,175 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 562084 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 14,750652 है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 47864 मामले सामने आए हैं जो एक दिन पूर्व आए 67511 नए मामलों से कम है।

गौरतलब है कि 8 जनवरी को अमेरिका में सर्वाधिक 309014 मामले सामने आए थे। ब्राजील का इस सूची में दूसरा नंबर है जहां पर कोरोना संक्रमण कुल 13445006 मामले हैं। यहां पर इसकी चपेट में आकर 351334 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 11,838564 मरीजों को अब तक ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां पर 37537 मामले सामने आए हैं जबकि शनिवार को यहां पर 69592 मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण के मामले में विश्‍व में चौथे नंबर पर आने वाले फ्रांस में बीते 24 घंटों के दौरान 34895 मामले सामने आए, जबकि शनिवार को यहां पर 43284 मामले सामने आए थे। यहां पर अब तक इसके 5,058,680 मामले सामने आए हैं और 98,750 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 306362 है। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में रूस है। यहां पर बीते 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में कोई खास फर्क नहीं हुआ है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें