उत्तर प्रदेश के बहराइच के हरदी थानाक्षेत्र में हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पुलिस के लापरवाही से मामला और भी बिगड़ा, मुसलमानों की भीड़ के पथराव का जवाब दे रहे हिंदू समुदाय पर गोलियां चलायी गई। इसी में 20 वर्षीय हिंदू युवक राम गोपाल मिश्रा को क्लोज रेंज से गोलियों से भून दिया गया। बता दें की, इस हमलें में एक और जवान घायल हुआ है, जो अस्पताल में भर्ती है। दौरान हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कारवाई की जाए। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रतिमा विसर्जन बिना किसी रुकावट के समय पर हो। इसके लिए धार्मिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित करने के आदेश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी को सुरक्षा की गारंटी दी जाए। साथ ही मुख्यमंत्रियों लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों को भी चिन्हित करने का आदेश दिया है, जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना घटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
बता दें की, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इसके चलते शहर के अलग अलग हिस्सों में विसर्जन जुलूस रोक दिए गए। घटना के दौरान पथराव और गोलीबारी हुई थी, जिसमें मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
मदरसों पर नकेल कसने कि तैय्यारी शुरू!
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केआरके की तीखी प्रतिक्रिया, लगाया जबरन संपत्ति हड़पने का आरोप!
महाराष्ट्र चुनाव 2024:15 अक्टूबर से लागू होगा आचार संहिता, नवंबर में होंगे विधान चुनाव!
जिसके बाद यूपी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है। साथ ही भारी संख्या में भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है। वहीं अब तक चौकी इंचार्ज और SHO हर्दी का निलंबिन और 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आयी है। बता दें की अब तक मुख्य अपराधी फरार है और पकड़ा नहीं गया। यह घटना तब हुई जब हरदी में दुर्गा देवी की विसर्जन यात्रा मस्जिद के सामने से गुजर रही थी, और मुस्लिम समाज ने डीजे बंद करने को लेकर बखेड़ा खड़ा किया।