29 C
Mumbai
Wednesday, October 16, 2024
होमदेश दुनियाप्रहलाद जोशी ​कांग्रेस​ पर ​साधा​ निशाना!,जम्मू-कश्मीर की उमर सरकार को दी बधाई!

प्रहलाद जोशी ​कांग्रेस​ पर ​साधा​ निशाना!,जम्मू-कश्मीर की उमर सरकार को दी बधाई!

​कथित​ भूमि घोटाले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा और इस्तीफे की मांग की​|

Google News Follow

Related

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी की खराब प्रदर्शन के साथ-साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर भी लगे घोटाले के आरोपों को लेकर जोरदार हमला बोला है|उन्होंने ‘मुडा’ अध्यक्ष मारी गौड़ा के इस्तीफे का मुद्दा जोर-शोर से उठाया|प्रहलाद जोशी ने कहा कि कथित भूमि घोटाले का लाभार्थी कौन है? सीधे तौर पर इसके लाभार्थी मुख्यमंत्री थे|मुडा घोटाले में ही नहीं बल्कि वह वाल्मिकी बोर्ड घोटाले में भी शामिल हैं|

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में आज नई सरकार ने शपथ ले ली​|​कांग्रेस, ​सरकार को अपना ​बाहर से समर्थन दे रही है​|​​इन स्थितियों में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाया है​|​ इसके साथ ही उन्होंने ​कथित​ भूमि घोटाले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा और इस्तीफे की मांग की​|​

​​केंद्रीय​ मंत्री जोशी ने कहा कि कश्मीर की जनता के लिए यह चुनाव लोकतंत्र का सबसे खास त्योहार था​|​ उन्होंने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं​|​ सीएम उमर को बधाई देते हैं लेकिन कांग्रेस कहां है​|​ जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली है वहीं ​भाजपा​ को 29 सीटें मिली हैं​|​जोशी ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक तक के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया है​|​उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नये सीएम उमर अब्दुल्ला को बधाई दी​|​

​गौरतलब है कि ​प्रहलाद जोशी ने इसी के साथ कहा कि जम्मू-कश्मीर में ​भाजपा​ अब प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई है​, लेकिन कांग्रेस पार्टी कहीं नजर नहीं आ रही है​|​ उन्होंने यह कहकर कांग्रेस पर तंज कसा कि पार्टी को तो सिर्फ 6 सीटें मिलीं हैं​|​ दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में ​भाजपा​ हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है​|

हरियाणा में भाजपा को 48, वहीं कांग्रेस को 37 सीटें हासिल हो सकी हैं​|​प्रहलाद जोशी ने इसी के साथ सीधे कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा​|उन्होंने कहा कि ​भाजपा​ उनके खिलाफ अभियान चलाएगी​|सिद्धारमैया के इस्तीफा की मांग करती रहेगी​|​

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, ”किसानों को 365 दिन मुफ्त बिजली मिलेगी।”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,350फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
182,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें