24 C
Mumbai
Thursday, February 6, 2025
होमदेश दुनियासीएम योगी और RSS प्रमुख की मुलाकात; यूपी के उलझे जातिगत समीकरणों...

सीएम योगी और RSS प्रमुख की मुलाकात; यूपी के उलझे जातिगत समीकरणों पर मंथन!

लोकसभा चुनाव में उलझे जाति-बिरादरी के गुणा-भाग पर मंथन हुआ है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश की आगामी चुनाव और राज्य की जातिगत समीकरणों की मंथन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच गत दिनों मुलाकात हुई|यह मुलाकात मथुरा के परखम के गौतम कुटीर में की गयी| इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं|कयास यह भी लगाया जा रहा है कि भागवत और सीएम योगी की यह मुलाकात पूरी कार्ययोजना एवं विजन को लेकर की गयी|

बता दें कि मथुरा के परखम में संघ की दस दिवसीय बैठक चल रही है।जिसमें संघ प्रमुख भाग ले रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। ब्रज में संघ प्रमुख और सीएम योगी की मुलाकात अहम मानी जा रही है। पहले यहां सप्त कुटीर में पांच प्रमुख पदाधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया और इसके बाद वो सीधे यहां बनी गौतम कुटरी में उपस्थित मोहन भागवत से मिलने पहुंच गए।

गौरतलब है कि तकरीबन दो घंटे तक चली इस बैठक में भविष्य की योजनाओं पर बात की गई। बताया जा रहा है कि वैसे तो बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात हुई पर फोकस में विधानसभा चुनाव 2027 ही रहा। पिछले चुनाव से लेकर आगामी रणनीति पर बात हुई और केंद्र बिंदू में मिशन 2027 ही रहा। यह बैठक कितनी सफल रही इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लौटते समय योगी ने अपनी गाड़ी में बैठकर सभी का अभिवादन किया और मुस्कान के साथ शिविर से बाहर निकले।

लोकसभा चुनाव के निकले परिणाम पर विस्तार से रोशनी डाली गई। लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तो यूपी में भाजपा की स्थिति पर बहस छिड़ी। कहा यह भी गया कि आरएसएस को कमतर आंकने का खामियाजा यूपी में भाजपा को भुगतना पड़ा। इसलिए अपने थिंक टैंक के जरिए आरएसएस पार्टी के लिए नई राहों को प्रशस्त करती रही है।

वही, लोकसभा चुनाव में उलझे जाति-बिरादरी के गुणा-भाग पर मंथन हुआ है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में ठाकुरों व अन्य कई जातियों ने नाराजगी जाहिर की थी जिसका असर चुनाव पर आया था। इस बैठक के बाद इस मुद्दे पर भी नए सिरे से काम की रूपरेखा तय हुई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक का उद्देश्य भी यही रहा।

बैठक में इस पर भी विस्तार से बात हुई कि मथुरा को अब फोकस में रखा जाएगा।अयोध्या में मंदिर निर्माण हो चुका है। ऐसे में मथुरा पर सभी की नजर है। परिणाम आने के बाद अब फिर से नए विजन पर काम शुरू हुआ है।योगी की संघ से नजदीकियां जगजाहिर हैं।ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फिर से पुरानी गति में लौटना सभी के लिए जरूरी है।

इस बैठक में संघ यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे कार्यों को भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में भी देखना चाहता है। ऐसे में बात हुई कि इस पर और गंभीरता से काम करना होगा। यही कारण रहा कि इससे पूर्व हुई बैठक में सीएम ने कानून व्यवस्था पर खास फोकस किया था।

यह भी पढ़ें-

Jamia University:​​ दीपोत्सव को लेकर दो गुटों में​ दंगा; पुलिस बल तैनात​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,201फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
228,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें