23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियामौसम विभाग: चक्रवाती तूफान 'दाना' चक्रवात से उड़ीसा और प.बंगाल एलर्ट, 120...

मौसम विभाग: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ चक्रवात से उड़ीसा और प.बंगाल एलर्ट, 120 किमी की चलेगी तेज हवाएं!

इस चक्रवात से क्षेत्र में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों में भारी नुकसान हो सकता है|

Google News Follow

Related

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ चक्रवात का रूप ले लिया है और काफी तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है|आईएमडी का अनुमान है कि 24 अक्टूबर की रात उड़ीसा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच यह तूफान टकरा सकता है|वैसे तो पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में 25 अक्टूबर को इस तूफान के टकराने की आशंका है, लेकिन इन दोनों राज्यों में चक्रवात ‘दाना’ को लेकर एलर्ट जारी किया गया है|

मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट के तहत इस चक्रवात से क्षेत्र में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों में भारी नुकसान हो सकता है|आईएमडी के इस अलर्ट को देखते हुए उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं| वहीं 23 से 26 अक्टूबर के बीच कुल सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया|

चक्रवात ‘दाना’ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उड़ीसा में पुरी की यात्रा पर गए अपने राज्य के पर्यटकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी है| उधर कोलकाता एयरपोर्ट पर भी अधिकारियों ने इस चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है|

आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को एक विकराल रूप में तब्दील हो गया| और वह पूर्वी तट की तरफ बढ़ रहा है और इसके एक बड़े चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है|आईएमडी ने बताया यह 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान और 25 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवात के में तब्दील हो सकता है|

इतिहास में कई बड़े तूफानों की मार झेल चुका उड़ीसा इस दाना चक्रवात से निपटने के लिए खास तैयारी में जुट गया है| राज्य सरकार ने 250 राहत केंद्र और 500 अस्थायी आश्रय स्थल चिह्नित किए हैं|इसने राज्य सशस्त्र बलों के 30 प्लाटून के साथ विभिन्न जिलों में ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ODRAF) के 1,000 कर्मियों को तैनात किया है| 

150 से अधिक ट्रेनें रद्द – गंभीर चक्रवाती तूफान के टकराने की आशंका के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। एसईआर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेन में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 

एसईआर के अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई ट्रेन 23 से 25 अक्टूबर तक अपने शुरुआती स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली थीं। जरूरत पड़ने पर दक्षिण पूर्व क्षेत्र से गुजरने वाली और भी ट्रेन रद्द की जा सकती हैं। कोलकाता मुख्यालय वाले एसईआर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड आदि आते हैं।

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी और आरआरएस प्रमुख की मुलाकात; यूपी के उलझे जातिगत समीकरणों पर मंथन!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें