28 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024
होमन्यूज़ अपडेटभाजपा ने जारी किया तीसरी सूची! बोरीवली से ​संजय उपाध्याय और वसई...

भाजपा ने जारी किया तीसरी सूची! बोरीवली से ​संजय उपाध्याय और वसई से स्नेहा दुबे​ बने उम्मीदवार!

भाजपा अब तक 146 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है|

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट कर दी है|सोमवार को जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 25 उम्मीदवारों को टिकट दिया है|इस लिस्ट के साथ भाजपा चुनावी राज्य में अब तक अपने 146 कैंडिडेट को मैदान में उतार चुकी है|पहली लिस्ट में पार्टी ने 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था| वहीं, सोमवार को जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की घोषणा की| 

25 उम्मीदवारों में सीट और नाम?: भाजपा ने नागपुर-मध्य सीट से प्रवीण प्रभाकर राव दटके, सावनेर से आशीष रंजीत देशमुख, कटोल से चरणसिंह ठाकुर, आर्वी से सुमित वानखेड़े, साकोली से अविनाश ब्राह्मणकर, चंद्रपुर से किशोर जोरगेवार, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत लव्हेकर और लातूर शहर से अर्चना चाकुरकर को उम्मीदवार बनाया है|

इसी प्रकार कराड उत्तर सीट से मनोज घोरपड़े, मालशिरस से राम सतपुते, आष्टी से सुरेश धस, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और मुर्तिजापुर से हरीश पिंपले को टिकट दिया गया है|इसके अलावा, नागपुर-पश्चिम से सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है|

बता दें कि इससे पहले, भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी|इस सूची में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे|फडनवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी टिकट दिया गया|इस प्रकार भाजपा अब तक 146 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है|

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है|महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी|वही महाराष्ट्र चुनाव में में भारतीय जनता पार्टी महायुति गठबंधन का हिस्सा है|

यह भी पढ़ें-

भाजपा​​​ ​सांसद​ तेजस्वी सूर्या बने ‘आयरन मैन’, ​वे बने जीतने वाले पहले जनप्रतिनिधि!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,334फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
185,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें