28 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024
होमदेश दुनियाCensus in India: 2025 से देश में शुरू होगी जनगणना?, स्वतंत्र भारत...

Census in India: 2025 से देश में शुरू होगी जनगणना?, स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 में की गई!

केंद्र सरकार देश में जनगणना पूरी होने के बाद लोकसभा सीटों के परिसीमन का अध्ययन भी शुरू करेगी|

Google News Follow

Related

देश की जनगणना को लेकर अहम जानकारी सामने आई है| केंद्र सरकार द्वारा 2025 में भारत की जनगणना शुरू करने की संभावना है। 2025 में जनगणना शुरू होने के बाद 2026 तक इसके पूरा होने का अनुमान है|बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में योजना बनाना शुरू कर दिया है|देश की जनगणना हर दस साल में होती है। कोरोना के दौरान जनगणना 2021 में देरी हुई|इसके बाद जानकारी सामने आई है कि केंद्र सरकार 2025 में जनगणना कराएगी|

इस बीच, केंद्र सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है|हालांकि कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले साल 2025 से जनगणना शुरू करेगी|यदि केंद्र सरकार 2025 में जनगणना कराना शुरू करती है तो इसके 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और उस जनगणना की अंतिम रिपोर्ट 2026 में आएगी|तो इससे भारत की जनसंख्या का आंकड़ा सामने आ जाएगा| 

इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार देश में जनगणना पूरी होने के बाद लोकसभा सीटों के परिसीमन का अध्ययन भी शुरू करेगी|सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है|इस बीच देश में 2021 में जनगणना नहीं हुई, ऐसे में अगर 2025 में जनगणना होगी तो इसमें चार साल की देरी होगी|इसलिए जनगणना रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि देश की जनसंख्या कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है|

भारत में पहली जनगणना 1872 में गवर्नर-जनरल लॉर्ड मेयो के शासन काल के दौरान आयोजित की गई थी| 881 में भारत की पहली संपूर्ण जनगणना 1881 आयुक्त डब्ल्यू.सी. प्लोडेन ने कराई गई थी|इसके बाद हर 10 साल में जनगणना होती रही|स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 में की गई थी और अब तक कुल छह बार जनगणना हो चुकी है|

यह भी पढ़ें-

वक्फ बोर्ड का कहर: किसानों के 1200 एकड़ जमीन पर किया दावा, सरकार की मिलीभगत!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,334फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
185,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें