नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे। उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है। हालांकि अब भी वह सामान्य कामकाज नहीं कर सकेंगे और बाहर निकलने की मनाही होगी। उन्हें अगले 5 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि आरएसएस प्रमुख अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। वह 9 अप्रैल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट हो गए थे।
बीते सप्ताह कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 70 वर्षीय मोहन भागवत ने टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। मोहन भागवत के एडमिट होने की जानकारी खुद आरएसएस की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई थी। आरएसएस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया था, ‘उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।’भागवत के एडमिट होने पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। बता दें कि देश में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एसपी चीफ अखिलेश यादव, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा समेत कई दिग्गज नेता कोरोना का शिकार हो चुके हैं।