पूर्व IPL प्रमुख ललित मोदी ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है। ललित मोदी ने कोच्चि टस्कर्स केरला आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में ललित मोदी ने शशि थरूर का नाम लेते हुए सीधा आरोप लगाया है। ललित मोदी ने आरोप लगाया कि, शशि थरूर की स्वर्गवासी पत्नी सुनंदा पुष्कर को कोच्ची टस्कर्स केरला फ्रेंचाइजी से बिना निवेशे के ही प्रोफिट का हिस्सा मिलता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सुनंदा पुष्कर को आईपीएल से जुड़े 25 फीसदी हिस्सेदारी देने वाले दस्तावेज पर सिग्नेचर करने के लिए बीसीसीआई चीफ को सोनिया गांधी के घर से सीधे धमकी भरे कॉल आए थे।
दरसल शशि थरूर और कोच्चि के मालिकों को सुनंदा पुष्कर के बारें में ललित मोदी ने यह पूछने की हिम्मत की थी कि ये ‘मार्केटिंग जीनियस’ कौन है, जिसे इतना बड़ा सौदा दिया जा रहा है। पॉडकास्ट के दरम्यान ललित मोदी बताया की उन्होंने ने सुनंद पुष्कर को हिस्सेदारी दिए जाने पर सवाल उठाया और हस्ताक्षर करने से मना किया तो उन्हें कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें फोन कर धमकाया था। ललिद मोदी के बताया, शशि थरूर ने उन्हें फोन किया और उन पर ईडी द्वारा रेड, इनकम टैक्स की कारवाई करने और जेल भेजने की धमकी दी।
जब ललित मोदी ने शशि थरूर की बात मानने से इनकार करने पर तत्कालीन बीसीसीआई चीफ शशांक मनोहर ने ललित मोदी को फोन किया और उनसे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। ललित मोदी के अनुसार शशांक शेखर को 10 जनपथ यानि सोनिया गांधी से कई फोन आए थे। इसलिए उन्होंने उसी रात तक हस्ताक्षर करने के लिए जोर डाला गया। जब ललित मोदी ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो शशांक ने उन्हें बात न मानने पर IPL से बर्खास्त करने की धमकी भी दी थी।
यह भी पढ़ें:
महागठबंधन की उठापटक: कोंकण का एक बड़ा प्रोजेक्ट गुजरात या आंध्र जाने की संभावना!
भाजपा की चेतावनी: सांसद अजित गोपछड़े ने कहा, शिंदे सीएम पद पर अपना विचार छोड़ें!
हिजबुल्ला और इजरायल के बीच आज से सीजफायर, क्या थी युद्धविराम की पांच शर्तें?
इसके बाद ललित मोदी ने कहा कि, अगर आप मुझे फोर्स कर रहे हैं तो मैं हस्ताक्षर करने को तैयार हूं। मैंने हस्ताक्षर किए। अगली सुबह मैं सुबह उठा तो हर अखबार की हेडलाइन थी कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर दोनों शादी करने वाले हैं, मैं हैरान रह गया। मुझे इसकी भनक भी नहीं थी, की इतना कुछ रचा गया था।
बता दें की सुंनदा पुष्कर का नाम चर्चा में आते ही ललित मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देने की कोशिश की थी। हालांकि वर्ष 2010 में शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर का विवाह हुआ और 17 जनवरी 2014 को एक होटल में संदिग्ध हालात में सुनंदा पुष्कर की लाश पायी गई थी।