27 C
Mumbai
Thursday, January 9, 2025
होमदेश दुनियाकौन हैं इसरो के नए प्रमुख वी. नारायणन?

कौन हैं इसरो के नए प्रमुख वी. नारायणन?

Google News Follow

Related

मंगलवार (7 जनवरी) भारत सरकार की ओर से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए अध्यक्ष के लिए वी नारायणन को चुना गया। वी. नारायणन ISRO के अध्यक्ष के रूप में डॉ. एस सोमनाथ की जगह लेंगे। साथ ही वह अंतरिक्ष विभाग के सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, वी. नारायणन  को 14 जनवरी से ISRO प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण करना होगा।

वी.नारायणन ISRO के ही सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में से एक हैं। उनके पास रॉकेट और अंतरिक्षयान प्रोपल्शन में लगभग चार दशकों का अनुभव है। वर्ष 1984 में ISRO में शामिल हुए वैज्ञानिक वी. नारायणन ने लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के निर्देशक बने, इससे पहले उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया। शुरुवात में उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में साउंडिंग रॉकेट्स और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के सॉलिड प्रोपल्शन में भी काम किया।

वी नारायणन ने एब्लेटिव नोजल सिस्टम, कंपोजिट मोटर केस और कंपोजिट इग्नाइटर केस की प्रक्रिया, नियंत्रण और कार्यान्वयन में अभूतपूर्व योगदान दिया है। फिलहाल नारायणन तिरुवनंतपुरम के वलियामला में स्थित एलपीएससी के निर्देशक हैं, जो ISRO के प्रमुख केंद्रों में से एक है। कुल मिलकर कहें तो वी. नारायणन के पास 40 साल का अनुभव है। वे रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट रहें हैं।

यह भी पढ़ें:

बुल्डोजर एक्शन: सपा नेता कैश खां का अवैध मैरेज हाल ध्वस्त!

Dogs Killed: अमानवीय कृत्य…कुत्तों के पैर-मुंह बांधकर पुल से फेंका; 21 कुत्ते मरे, 21 गंभीर !

एस. सोमनाथ होंगे रिटायर:

बता दें की, ISRO के मौजूदा अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को ISRO अध्यक्ष का पद संभाला था, वे अब तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में ISRO ने सफलतापूर्वक चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराई, साथ ही धरती से 15 लाख किमी दूर लैगरेंज पॉइंट पर सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 भी भेजा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,232फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
220,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें