27 C
Mumbai
Monday, January 13, 2025
होमक्राईमनामा'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत निर्माणाधीन भवन गिरा,18 मजदूर घायल, 3...

‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत निर्माणाधीन भवन गिरा,18 मजदूर घायल, 3 की हालत नाजुक!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है| इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं|

Google News Follow

Related

कन्नौज जिले में ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर ढह गया। इसमें 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में घायल तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है|इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं| सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं| इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं| सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की| 

‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की भवन के गिराने की घटना की सूचना पर मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों क उपचार व बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा,12  एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका के 50 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत एक रेलवे स्टेशन की भवन का निर्माण कार्य चल रहा था| करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था| 

गौरतलब है कि लिंटर ढलाई के काम में कई मजदूर लगे हुए थे| इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है| यह घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ है| इसके बाद आनन-फानन में राहत बचाव दलों को बुलाकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है| लिंटर ढलाई के दौरान हुई घटना में 3 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है| वहीं इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं, इसकी भी जांच की जाएगी|

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गयी है| पार्टी की ओर से मांग की गयी है कहा गया है कि प्रशासन तत्काल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को सजा मिले एवं हताहत लोगों के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं घायलों का समुचित इलाज एवं मुआवजा दिया जाए”| 

यह भी पढ़ें-

मुंबई में एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर्स का ‘ॲपकॉन 2025’ सम्मेलन आयोजित

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,231फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
221,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें