26 C
Mumbai
Sunday, January 12, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ 2025: इस बार कन्यायें करेगी दिव्य -भव्य गंगा आरती के...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: इस बार कन्यायें करेगी दिव्य -भव्य गंगा आरती के साथ पूजन!

महाकुंभ में ​इस दौरान महिलाएं ही डमरू और शंख बजाएंगी और पूजा करेंगी| इसके साथ ही आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी|

Google News Follow

Related

विश्व भर में धर्म और आस्था की नगरी कहे जाने वाली संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरु हो रहा है| इस बार यह कई मायनों में खास होने जा रहा है​, जहां एक ओर 2025 महाकुंभ में​  दिव्य -भव्य, सुरक्षित-स्वच्छ और ग्रीन होगा, वहीं नारी सशक्तिकरण की यह अनूठी मिसाल भी प्रस्तुत किया जा रहा है|

बता दें कि प्रयागराज में संगम किनारे रोजाना होने वाली जय त्रिवेणी जय प्रयागराज आरती समिति की ओर से महाकुंभ के दौरान दो महीने तक कन्याओं के द्वारा आरती संपन्न कराएंगी| पूरी दुनिया में यह पहला मौका होगा, जहां बड़े पैमाने पर होने वाली नियमित आरती को कन्या संपन्न करेगी| दुनिया को एक संदेश देने का काम भी करेगी| इस दौरान महिलाएं ही डमरू और शंख बजाएंगी और पूजा करेंगी| इसके साथ ही आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी|

बटुक ब्राह्मणों “आमतौर पर ब्राह्मण परिवार के वे बालक होते हैं जिन्हें छोटी उम्र से ही धार्मिक संस्कार और वेदों का ज्ञान सिखाया जाता है|इन्हें वेदों का अध्ययन, मंत्रों का उच्चारण, और धार्मिक कर्मकांडों का प्रशिक्षण दिया जाता है|” के साथ-साथ कन्याओं द्वारा गंगा जमुना सरस्वती की महा आरती संपन्न कराई जा रही है|वर्ग आचमन धूप दीप के साथ पूजन संघ घंटा घड़ियाल के साथ सभी मंत्रो के द्वारा इस महाकुंभ के वैश्विक आयोजन में वसुदेव कुटुंबकम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे विश्व के लोगों को को हम दिखाना चाहते हैं|सनातन संस्कृति में नारियों का विशेष योगदान रहता है|

​गौरतलब है कि प्रयाग​ राज महाकुंभ का महापर्व 144 वर्षों ​के बाद आया है|इतने बड़े आयोजन में हमारी आरती समिति के माध्यम से कन्याओं के माध्यम से 2 वर्ष पर्यंत बटुक ब्राह्मणों द्वारा यहां की मां गंगा की आरती की जाती है|नारी सशक्तिकरण, पुरुष और नारी के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर हम संदेश देना चाहते हैं|

जिस तरह से शहर का सौंदर्यकरण हो रहा है, मेले के सौंदर्य का कारण इस पर शासन प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है​,जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को एक दिव्य और भव्य कुंभ नगरी देखने को मिले|इतना नहीं अभी से ही इस पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में भी चाहे वह महाआरती हो, चाहे आने वाले साधु संत के रंग, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बेहद खास हैं|इसमें यह कन्याओं द्वारा गंगा जमुना सरस्वती की महा आरती भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी|

यह भी पढ़ें-​

प्रयागराज में महाकुंभ 2025: भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का जीवंत संगम!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,232फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
221,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें