25 C
Mumbai
Wednesday, January 15, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ 2025: शंकराचार्य ने किया "कुण्डीय पञ्चायतन और गौ-प्रतिष्ठा" महायज्ञ का...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: शंकराचार्य ने किया “कुण्डीय पञ्चायतन और गौ-प्रतिष्ठा” महायज्ञ का आयोजन!

भारत की राष्ट्रीय माता के रूप में मान्यता दिलाने के लिए 15 जनवरी से 12 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है|

Google News Follow

Related

देश में गौहत्या की प्रथा को मिटाने के उद्देश्य से यह पवित्र अनुष्ठान ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में हो रहा है| यह कुंभ मेला स्थल पर सबसे बड़ा यज्ञ शिविर है, जिसमें एक हजार एक ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ प्रतिष्ठान किया जाएगा|

बता दें कि धर्म और आध्यात्म की नगरी प्रयागराज में वैसे तो हजारो रंग दिखाई देते हैं, लेकिन यहां आने वाले साधु संत अपने-अपने तरीके से चाहे वह सनातन धर्म को बढ़ाने की बात हो या गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की बात हो, यज्ञ अनुष्ठान करके संकल्प ले रहे हैं| 

महाकुंभ में ‘गौ माता’ के सम्मान और उन्हें भारत की राष्ट्रीय माता के रूप में मान्यता दिलाने के लिए सबसे बड़ा “कुण्डीय पञ्चायतन और गौ-प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा| यह अनुष्ठान 15 जनवरी से 12 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा|

इस यज्ञ में सबसे बड़ी बात यह है कि गायों की जितनी प्रजातियां हैं उनके शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाएगा, और 108 और 108 करके तीन भाग में यज्ञ शालाएं बनाई गई हैं जो अपने रूप में ही अद्भुत है| प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी के संगम तट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ ने कहा कि यह प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है, 324 हवन कुंड बनाए गए हैं, जिसमें 11001 पंडितों मिलकर यज्ञ अनुष्ठान करेंगे|

स्वामी ने कहा कि महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य यह है कि गौ माता की पूर्व काल में जो प्रतिष्ठा थी, इस काल में भी स्थापित हो| गौ माता को माता का दर्जा दिया जाए|गौ हत्या दंडनीय अपराध घोषित किया जाए| उनका कहना है कि जो राजनेता गौ माता की बात करते हैं यहां आकर इस यज्ञशाला की परिक्रमा करके संकल्प ले की गौ हत्या और गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देना है|

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh: संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बैरेकेटिंग तोड़ आगे बढ़े श्रद्धालु!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
222,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें