25 C
Mumbai
Thursday, January 16, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ 2025: 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में लगाएगा...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में लगाएगा आस्था की डुबकी!

विदेशी पर्यटक हेलीकॉप्टर से महाकुंभ का हवाई नजारा देखेंगे!

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ लगा है और इसमें लाखों श्रद्धालु जुटे हैं| महाकुंभ अब सिर्फ भारत का विषय नहीं रह गया है बल्कि देखा जा रहा है कि पूरी दुनिया में इसको लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है। इस भव्य और दिव्य महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में भारत पहुंचने है| वे भारत और महाकुंभ की सराहना कर रहे हैं​|​ उनमें इसके प्रति जबरदस्त ​उत्साह​ और उमंग है ​इसके साथ ही एप्पल के सहसंस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल दीक्षा के बाद अब ‘कमला’ बन गई हैं।

ऐसे कई विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर स्नान कर महाकुंभ को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है| इसी तरह गुरुवार 16 जनवरी को दस देशों का प्रतिनिधिमंडल भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इन विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए हैं| महाकुंभ की पवित्रता का अनुभव करने के लिए 10 देशों की 21 सदस्यीय टीम प्रयागराज पहुंची है। उन्हें भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एक विभाग ने आमंत्रित किया है|उत्तर प्रदेश सरकार दस देशों के इन 21 मेहमानों की मेजबान बनी है और उनका आतिथ्य सत्कार किया जाएगा।

प्रयागराज पहुंचने पर बुधवार को विदेशी मेहमानों का हिंदू रीति-रिवाज से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद आरती हुई और शाम को उन्हें प्रयागराज देखने के लिए हेरिटेज वॉक पर ले जाया गया। इस पदयात्रा के माध्यम से प्रयागराज की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से सभी को परिचित कराया गया।

गुरुवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद इन विदेशी मेहमानों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ का हवाई नजारा कराया जाएगा|अंतर्राष्ट्रीय टीम में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ 2025: मिश्री मठ के करौली शंकर ने कहा शिविर में संकल्प के साथ अनुष्ठान करता हूँ! 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
222,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें