प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेड़ी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर कोई हर्षित व उत्साही दिखाई दे रहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, आम जन से लेकर वीवीआईपी तक, हर कोई संगम में अपनी मुक्ति को लेकर डुबकी लगाने के लिए उत्सुक दिख रहा है। वही संगम में सभी राजनीतिक दलों ने आपसी छींटाकसी को दरकिनार करते हुए आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दिए|
विपक्ष के नेताओं की जुबान पर भले ही विरोध रहा हो, लेकिन मन में उत्साह लेकर अधिकतर नेताओं को संगम की शरण में आते देखा जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जाम की वजह से निराशा मिली। कुंभ अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के लिए वह भी आ रहे थे लेकिन श्रद्धालुओं के जन सैलाब में फंसकर रह गए। इसकी वजह से उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा।
इनके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम और वहां के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने पहुंचे। डीके शिवकुमार के साथ उनकी पत्नी उषा थीं। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी यहां आने से खुद को न रोक सके।
इससे पहले, दुनिया के सबसे बड़े जन समागम में श्रद्धालुओं के उत्साह के सामने प्रशासन के अनुमान बौने साबित हो रहे हैं। मंगलवार को भी सवा करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया और यह सिलसिला लगातार चार दिनों से कायम है। इसका नतीजा है कि माघी पूर्णिमा से एक दिन पहले ही महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या 46 करोड़ पार कर गई।
शनिवार से ही संगम में डुबकी के लिए भारी भीड़ आ रही है। मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। हर प्रमुख मार्गों पर स्नानार्थियों का रेला रहा। भीड़ को देखकर यही लग रहा मानो हर कोई संगम की ओर आ रहा है या आना चाहता है।मेला क्षेत्र में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी जो देर रात तक की बनी रही। इसका नतीजा रहा कि संगम और ऐरावत ही नहीं मेला क्षेत्र के ज्यादातर घाटों पर श्रद्धालुओं का लगातार दबाव बना रहा।
मेला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम आठ बजे तक 1.34 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। इसके बाद भी स्नानार्थियों के आने का क्रम जारी था। साथ ही सभी घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। वहीं सोमवार तक 44.74 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। इस तरह से मंगलवार को ही कुल स्नानार्थियों की संख्या 46 करोड़ को पार कर गई।
यह भी पढ़ें-
MahaKumbh: माघी पूर्णिमा पर आस्था के महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी!