इबादुल्ला और अनवारुल नाम के दो आरोपियों को कौधा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को पटरी से उतारने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर कथित तौर लोहे के बोल्ट और पत्थर रखते देखा गया। जानकारी के अनुसार दोनों सोशल मीडिया पर वायरल रील बनाना चाहते थे। बताया जा रहा है की, पुलिस की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले इबादुल्लाह और अनवारुल को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया गया है।
संभावित खतरे को लेकर पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना की है, जहां लखनऊ-मुरादाबाद डाउन ट्रैक पर सुबह के समय ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी दून एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन कौढ़ा रेलवे स्टेशन और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, तो लोकोपायलट ने पटरी पर बिछी लोहे के बोल्ट्स और संदिग्ध वस्तुएं देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
यह भी पढ़ें:
ख्रीस्ती प्रचारक पास्टर बजिंदर सिंग पर यौन उत्पीड़न का आरोप
AAP सरकार द्वारा COVID-19 टीकाकरण निधि वितरण में देरी का खुलासा
पीएम मोदी ने खींचे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग के कान !
दौरान रेलवे पटरी के किनारे दो युवा खड़े दिखें, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इन किशोरों को ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर रेलवे गेटमैन को सौंपा। रेलवे गेटमैन ने आरपीएफ और हरदोई पुलिस को सूचना दी गई। ये दोनों कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुलपुरवा में अपने एक रिश्तेदार सलमान के घर मेहमान आए थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार ये दोनों आरोपी रेलवे ट्रैक पर टहलने के दौरान वहां पहुंचे। पुलिस को दोनों के मोबाइल में ट्रैक पर खड़े होकर ली गई कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिससे वे किसी विशेष उद्देश्य से पटरी पर आए थे ऐसा पुलिस का अंदाजा है।
पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर क्यों रखे और क्या इसके पीछे कोई घात की साजिश थी। पुलिस ने कहा है की, फिलहाल जांच जारी है और जैसे ही किसी ठोस तथ्य का खुलासा होगा, उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।