28 C
Mumbai
Tuesday, March 4, 2025
होमदेश दुनियाबिहार: धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा पर आरजेडी और भाजपा आमने-सामने!

बिहार: धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा पर आरजेडी और भाजपा आमने-सामने!

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज में 6-10 मार्च तक हनुमंत कथा करेंगे| इस पर राजनीति गरमा गई है|

Google News Follow

Related

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर बिहार में हनुमंत कथा का आयोजन करने वाले हैं| कार्यक्रम से पहले बिहार में हनुमंत कथा पर फिर से राजनीति शुरू हो गई है| इस मुद्दे को लेकर आरजेडी और भाजपा आमने सामने हो गई है|बिहार में हनुमंत कथा पर राजनीति शुरू हो गई है| विपक्ष इसे बिहार विधानसभा का चुनावी एजेंडा बताकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा रहा है| वहीं, भाजपा के नेता हनुमंत कथा और बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करने वालों को देशद्रोही बता रहे हैं|

बता दें कि रामनगर के जानकी मठ पर पांच दिवसीय हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा| 6 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं| राम जानकी मठ के मठाधीश हेमकान्त शरण देवाचार्य ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी| 6 मार्च से 10 मार्च तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा| धीरेंद्र शास्त्री हर रोज दिव्य दरबार का भी आयोजन करेंगे और श्रद्धालुओं का पर्चा निकलेंगे|

बिहार में दूसरी बार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा का आयोजन गोपालगंज के रामनगर में होने जा रहा है| रामनगर राम जानकी मठ उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर जिला से सटा हुआ है| लिहाजा उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा में कथा सुनने के लिए शामिल होंगे|

वही, कार्यक्रम से पहले बिहार में हनुमंत कथा पर फिर से राजनीति शुरू हो गई है| इस मुद्दे को लेकर आरजेडी और भाजपा आमने सामने हो गई है|गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने हनुमंत कथा पर अमर्यादित बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी से उत्तराखंड में मुलाकात करने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की गठजोड़ हुई और फिर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कार्यक्रम किया जायेगा|

वहीं, पूर्व मंत्री और बरौली विधानसभा के भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा कर सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ते हैं और मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर गरीबों का इलाज करने की योजना बनाई है| पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा का विरोध इसके पहले पटना में भी किया गया था| विधायक ने कहा कि राजद और लालू प्रसाद और उनके पार्टी नेताओं का पहले से ही विरोध करने की आदत है|

आरजेडी विधायक ने यह भी कहा कि पीएम मोदी और बागेश्वर धाम वाले बाबा पूरे बिहार में भ्रमण कर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कार्यक्रम करेंगे|आरजेडी विधायक के बयान के बाद भाजपा के विधायक और एमएलसी का भी बयान आया है|भाजपा के एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू ने कहा कि हनुमत कथा और बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले देशद्रोही हो सकते हैं|

यह भी पढ़ें-

Jharkhand CAG Report: दिल्ली के बाद झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं की भी खुली पोल!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,156फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
232,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें