25 C
Mumbai
Wednesday, January 14, 2026
होमदेश दुनियाबरसाना में ‘लड्डू मार’ होली का खुमार, भक्ति के रंग में रंगे...

बरसाना में ‘लड्डू मार’ होली का खुमार, भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु

Google News Follow

Related

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पर होली का खुमार चढ़ गया है। मथुरा के बरसाना में शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए। स्थानीय लोगों के साथ देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से बरसाना पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी लड्डू मार होली का आनंद लिया। उन्होंने यहां किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ की।

श्रद्धालु गायत्री ने आईएएनएस से कहा, “मैं बरसाना की होली खेलने के लिए मुंबई से आई हूं। मैंने यहां की होली की काफी तारीफ सुनी थी और आज यहां आकर देख भी लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां का माहौल ‘मिनी इंडिया’ जैसा है।”

नंद किशोर शर्मा ने बताया कि वह गाजियाबाद से बरसाना की होली खेलने आए हैं। यहां का माहौल काफी अच्छा है।नोएडा से आई ज्योत्सना पाराशर ने बताया कि वह कई साल से यहां की होली खेल रही हैं। लोगों को एक बार यहां आकर होली खेलनी चाहिए, क्योंकि यहां जैसी होली कहीं और नहीं मनाई जाती। एक अन्य श्रद्धालु दीपा ने भी बरसाना की होली की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरे मन में इच्छा थी कि एक बार बरसाना आकर होली खेलूं और आज वह पूरी हो गई है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।”

यह भी पढ़ें:

ताइवान के नाम पर परेशानी भड़काना जापान के लिए मुश्किलों की वजह बन सकता है : चीन

कांग्रेस कार्यालय के किराए और बिजली बिल पर ‘हमरी-तुमरी’, निरुपम के हमले पर वडेट्टीवार का पलटवार!

नीतीश कुमार से ज्यादा बूढ़े तो तेजस्वी यादव हैं : ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ विवाद पर जीतनराम मांझी की प्रतिक्रीया!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बरसाना पहुंचे और राधा रानी के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्रीवृषभानुदुलारी श्रीकीर्तिदाकुमारी की जय! लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पुण्यधरा मथुरा के बरसाना में आज श्री राधारानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुजनों के साथ फूलों की होली खेलकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। श्री लाडली जी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।”

इस साल देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, जिसके चलते देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और ब्रज की होली का आनंद उठा रहे हैं।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,433फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें