भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। मैं ईश्वर, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से प्रार्थना करूंगा कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ करें। पश्चिम बंगाल में भले ही महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन यहां महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। यहां पर महिलाओं की तस्करी और शोषण सबसे ज्यादा होता है।
इस बार होली जुमा (शुक्रवार) के दिन पड़ने के बाद हो रहे वाद-विवाद को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “साल में कुल 52 सप्ताह होते हैं और पूरी दुनिया में 52 बार जुमा आता है, वहीं होली साल में एक बार आती है। ऐसे में जिन लोगों को होली नहीं खेलनी है और जिन्हें होली के रंगों से परेशानी, उन्हें उस दिन घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सभी बचपन से देखते आए हैं। शांति समिति की मीटिंग होती है। मीटिंग में ऐसे ही निर्णय लिए जाते हैं कि इस बार जुमा के दिन होली पड़ी है, लोग थोड़ा संभल कर रहे। ऐसे में इसमें कुछ गलत नहीं है। मौलाना खुद मना करते हैं कि इस बार दो-तीन घंटे लोग बाहर निकलने से परहेज करें। इन मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अपने-अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने के लिए हर पुलिस स्टेशन ऐसे ही काम करते हैं।”
पंजाब: मोहाली में नशा तस्करी पर चोट, ड्रग तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी जमींदोज!