महाराष्ट्र सरकार सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। राज्य सरकार के बजट को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता और विधायक रोहित पवार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सरकार ने जो कहा था, उन्हें अब अपने वादे को पूरा करना चाहिए।
एनसीपी (एसपी) नेता और विधायक रोहित पवार ने कहा, “सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, महिलाओं के लिए सम्मान राशि को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपए करेंगे और बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ स्कीम लाएंगे। इन्हीं सबको लेकर आज के बजट से अपेक्षाएं हैं।”
गंगा नदी के जल को लेकर दिए राज ठाकरे के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान करने के लिए मैं भी गया था। मैं मानता हूं कि लोगों का एक धार्मिक विचार होता है। जब मैंने वहां स्नान किया था तो मैं हजारों लीटर गंगा जल महाराष्ट्र लेकर आया था।
हालांकि, गंगाजल में विचार की ताकत है, लेकिन मैंने भी उसके अंदर कुछ कण देखे थे और मुझे लगता है कि राज ठाकरे ने जो बयान दिया है, वो प्रदूषण को लेकर कहा है। अगर कोई धर्म की बात करता है तो स्पष्ट होकर अपनी बात रखनी चाहिए और बताना चाहिए कि मैंने प्रदूषण को लेकर कहा है।”
रोहित पवार ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। साथ ही पीसीबी की तरफ से फाइनल मुकाबले में किसी प्रतिनिधित्व के शामिल नहीं होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आईसीसी को निर्णय लेना चाहिए और खेल में राजनीति और धार्मिकता नहीं आनी चाहिए। मैं मानता हूं कि खेल को इन सबसे दूर रखना चाहिए और टीम तथा खिलाड़ियों की सराहना करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान मैं फ्लाइट में था, लेकिन टीम इंडिया की जीत की खुशी अलग ही है। पिछले दिनों मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा पर भी टिप्पणी की गई थी, उन्होंने अपने खेल के माध्यम से कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश सड़क हादसा: सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान!