29 C
Mumbai
Sunday, March 16, 2025
होमक्राईमनामाNCB की बड़ी कार्रवाई: इम्फाल और गुवाहाटी में ₹88 करोड़ की ड्रग्स...

NCB की बड़ी कार्रवाई: इम्फाल और गुवाहाटी में ₹88 करोड़ की ड्रग्स बरामद, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 तस्कर गिरफ्तार!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी !

Google News Follow

Related

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मोदी सरकार की सख्त नीति के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इम्फाल और गुवाहाटी जोन में छापेमारी कर NCB ने ₹88 करोड़ मूल्य की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की हैं, और अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को नशामुक्त बनाने की सरकार की मुहिम तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”ड्रग कार्टेल्स के लिए कोई रहम नहीं। मोदी सरकार के नशामुक्त भारत अभियान को तेज़ी देते हुए इम्फाल और गुवाहाटी जोन में ₹88 करोड़ मूल्य की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स जब्त की गई हैं। इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह ज़मीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक की प्रभावी जांच रणनीति का प्रमाण है। नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी। NCB टीम को बधाई!”

NCB का ऑपरेशन: नशे के कारोबार पर बड़ी चोट:

NCB की इस कार्रवाई से नॉर्थ-ईस्ट में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, ये ड्रग्स म्यांमार के रास्ते भारत लाई गई थीं और इन्हें देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाने की तैयारी थी। हाल ही में मणिपुर और असम के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स की तस्करी बढ़ने की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर कड़ी नजर रखी थी।

बता दें की, मेथामफेटामाइन एक खतरनाक नशीला पदार्थ है, जिसे ‘क्रिस्टल मेथ’ या ‘आइस’ के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग नशे के लिए किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी भारी मांग है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे ड्रग्स नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही हैं।

मोदी सरकार का ‘नशामुक्त भारत’ अभियान:

मोदी सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को राष्ट्रीय प्राथमिकता बना दिया है। गृह मंत्री अमित शाह खुद इस मुहिम की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बड़ी कार्रवाइयों में करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी गई है। NCB, BSF और अन्य एजेंसियां लगातार ड्रग तस्करी पर नकेल कस रही हैं। इस ताज़ा ऑपरेशन से यह साफ हो गया है कि भारत सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपना रही है और देश को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:

सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान: ‘आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को नंगा करके पीटा जाएगा’

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबू कताल मारा गया, राजौरी और रियासी हमलों में था शामिल!

बांग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में तीन गिरफ्तार, किरीट सोमैया ने किया खुलासा!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,133फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
235,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें