महाराष्ट्र के नागपुर में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए शहर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। पुलिस ने अब तक 50 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सोमवार (17 मार्च) की शाम नागपुर में हिंदू संगठनों ने मुगल आक्रमणकारी औरंगजेब की कब्र को गिराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन इसके बाद शिवाजी चौक परबहस छिड़ गई, दरम्यान मुस्लिम पक्ष में पवित्र क़िताब को जलाने की अफवाह उठी, जिससे नारेबाजी ने हिंसक झड़प रूप लिया।
मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा शहर में पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की गई। समाजकंटकों ने पुलिस पर हमले किए, जिसमें पुलिस उपायुक्त समेत पंधरा पुलिसकर्मी घायल हुए है। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल पुलिस बल तैनात कर दिया और हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया।
नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल ने आदेश जारी कर शहर के 10 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर शामिल हैं। फ़िलहाल पुलिस की सतर्कता और कर्फ्यू के चलते स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में रहें और अफवाहों से बचें।इलाकों में कर्फ्यू
आदेश के अनुसार, यह कर्फ्यू अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा और प्रशासन को सड़कें बंद करने का अधिकार दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा,”अगर कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा या पुलिस पर हमला करेगा, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। नागपुर के नागरिकों से मेरी अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।”
पुलिस ने अब तक 50 से अधिक को हिरासत में लिया है, जिन पर पथराव, आगजनी और पुलिस तथा दमकल कर्मियों पर हमला करने का आरोप है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस, राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के चलते स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल: आईपीएल कप्तानों की 20 मार्च को होगी बीसीसीआई कार्यालय में होगी बैठक!
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 3’ कंफर्म, निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने बताया कब होगी रिलीज!
महाराष्ट्र: नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री फडणवीस की कड़ी नजर, पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश