मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांद्रा के ट्रांजिट कैंप इलाके में छापा मारकर 286 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 71.67 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में 36 वर्षीय इमरान अंसारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांद्रा इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रग्स तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर की गई इस कारवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसे सप्लाई करने की तैयारी थी। आरोपी इमरान अंसारी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से लाया गया था और इसे किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था।
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की हो। इससे पहले फरवरी में क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने दादर इलाके के एक गेस्टहाउस में छापा मारकर 5 किलो एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स जब्त किया था। इस जब्ती की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – जहांगीर शाह आलम शेख (मुंबई निवासी) और सेनॉल शेख (पश्चिम बंगाल निवासी) को गिरफ्तार किया था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शहर में ड्रग्स तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन पुलिस लगातार इन पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में ड्रग्स माफियाओं और सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए कई बड़े ऑपरेशन किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: रेलवे की सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार, ट्रेनों का संचालन प्री-कोविड स्तर से भी बेहतर!
श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई आज, हिंदू पक्ष को फैसले का इंतजार!
Mauganj violence: हिंसा के बाद बड़ा एक्शन, जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला !
गिरफ्तार किए गए आरोपी इमरान अंसारी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पीछे कौन सा ड्रग्स सिंडिकेट काम कर रहा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ है।
मुंबई पुलिस की लगातार कार्रवाई से यह साफ है कि शहर में नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहिम जोरों पर है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी देखें: