28 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024
होमराजनीतिअदार पूनावाला को शिवसेना की धमकी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले...

अदार पूनावाला को शिवसेना की धमकी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कही ये बात

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र में अपने खोये जनाधार को वापस लाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को सुरक्षा प्रदान करने का ऑफर दिया है। पुणे में रहने वाले अदार पूनावाला लंदन चले गए हैं और वहाँ जाकर कहा है कि वैक्सीन के लिए उन्हें भारत मे कुछ प्रभावशाली लोग धमकी दे रहे हैं, जिसमे कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल है। पूनावाला ने एक वीडियो भेजा है जिसमे शिवसेना नेता उन्हें उनकी फैक्ट्री में धमकाते दिख रहे हैं। अब इस विवाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने इंट्री की है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि केंद्र उन्हें सुरक्षा नहीं दे सकती तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि अदार पुनावाला पुणे में रहते हैं इस लिहाज से उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है। पर इस बात को भूल कर पटोले राजनीति कर रहे हैं। देश मे बड़ी तादाद में कोवीशील्ड वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पूनावाला ने लंदन में टाइम्स यूके को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि भारत के शक्तिशाली नेता और बिजनेसमैन उन्हें फोन पर धमका रहे हैं। इनमें कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। सभी कोवीशील्ड की सप्लाई तुरंत करने की मांग कर रहे हैं।

पूनावाला को बुधवार को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बताया था कि पूनावाला पर खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें सिक्योरिटी दी गई है। अब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 4-5 कमांडोज के साथ 11 सुरक्षाकर्मी हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे। यह सिक्योरिटी कवर उन्हें पूरे देश में मिलेगा। पूनावाला ने फोन कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों का इस तरह धमकी देना समझ से परे है।

वैक्सीन सप्लाई को लेकर मुझ पर भारी दबाव डाला जा रहा है। उम्मीद नहीं थी कि लोग इतनी ज्यादा अपेक्षा करने लगेंगे। सभी चाहते हैं कि उन्हें पहले वैक्सीन मिले। उन्हें लगता है कि उनसे पहले किसी और को वैक्सीन नहीं मिलना चाहिए। सूत्रों के अनुसार शिवसेना नेताओं की धमकी से परेशान होकर पूनावाला लंदन चले गए हैं। टीवी पत्रकार राहुल कंवल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि अदार पूनावाला ने उन्हें वीडियो भेजे हैं, जिसमें शिवसेना के गुंडे उनकी फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर उन्हें धमका रहे थे और वैक्सीन की माँग कर रहे थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,334फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
185,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें