सीएम धामी ने मंगलवार को पीएम मोदी की बधाई और उनके मार्गदर्शन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सेवा, सुशासन एवं विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।”
इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम धामी को चिट्ठी में लिखा था, ”राज्य सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘सेवा, सुशासन और विकास’ के तीन वर्ष राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि हैं। मुझे अत्यंत खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
उन्होंने आगे लिखा था, ”देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में वह सामर्थ्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सके।