32 C
Mumbai
Thursday, November 28, 2024
होमन्यूज़ अपडेटहम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए: कोरोना संकट में पुलिस कर्मियों का...

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए: कोरोना संकट में पुलिस कर्मियों का सहारा बना कारूलकर प्रतिष्ठान

Google News Follow

Related

मुंबई। कोरोना संकटकाल के इस दौर में लाक डाउन में अपनी भूख प्यास मारकर जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों की मदद के लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। सेवा भावी संस्था प्रशांत कारूलकर और शीतल कारुलकर सहित इस परिवार ने कारूलकर प्रतिष्ठान के जरिए से संकट के दौर से गुजर रहे पुलिस कर्मियों को पानी, ताजा नाश्ता, दवाइयां, पानी आदि व्यवस्था प्रतिष्ठान ने की है। कोरोना संकट में पुलिस कर्मियों का इस समय सहारा बना है कारूलकर प्रतिष्ठान।

पिछले डेढ़ साल से कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की मृत्यु हुई है। पुलिस पर काम का बोझ होने की वजह से दिन पर दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन में काम का अत्यधिक भार होने से पुलिस के ऊपर प्रचंड तनाव है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें समय पर भोजन नाश्ता आदि मिलना मुश्किल था, मई महीने के चिलचिलाती धूप में सबसे पहले प्यास लगती है। इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत कारुलकर प्रतिष्ठान पहले लॉकडाउन से ही मदद का हाथ बढ़ाते आ रहा है। महाराष्ट्र छोड़कर जाने वाले मजदूरों, पुलिसकर्मियों और आदिवासी क्षेत्र के बंधुओं के लिए महेशा मदद के हाथ कारूलकर प्रतिष्ठान ने बढ़ाए हैं।

कोरोना योद्धा पुलिस बंधुओं के लिए कुछ भी करेंगे


अब राज्य में लागू हुए दूसरे लॉकडाउन के पहले दिन से कारुलकर प्रतिष्ठान पुलिस कर्मियों की मदद के लिए सड़क पर उतरी है। उन्हें उपमा,पोहा बटाटा, वडा वडा, वटाटा वड़ा आदि ताजा नाश्ता पुलिस को देने का काम प्रतिष्ठान की तरफ से लगातार किया जा रहा है। यहीं नही दहिसर, मीरा रोड, बोरीवली, समता नगर आदि इन क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों के टोलनाकों और रास्तों पर नाकाबंदी के दौरान सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मियों के लिए खाद्य पदार्थ पानी शीतपेय आदि की आपूर्ति की जा रही है। प्रतिष्ठान के स्वयंसेवक इस सेवा भावी काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

इस बारे में प्रतिष्ठान के प्रशांत कारूलकर ने बताया कि कोरोना काल में हम पुलिस के साथ हैं। यह हम सभी को दिखाने की जरूरत है, संकट के इस दौर में खाद्य पदार्थ देने से उन्हें राहत मिलेगी। घंटे-घंटे भर सड़कों पर खड़े होने से नाकाबंदी के दौरान उन्हें तेजी से प्यास लगती है। ऐसे समय में उनकी प्यास मिटाने के लिए पानी आदि की सुविधा होना उनके लिए बहुत जरूरी है। पुलिस कर्मियों के लिए हैंड ग्लब्स, मास्क की आपूर्ति की जा रही है। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ गुजरात-अहमदाबाद की सड़कों पर खड़े ट्रक चालक, टेंपो चालकों को भी नाश्ता आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस तरह की जानकारी कारूलकर प्रतिष्ठान ने दी है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,289फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
201,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें