साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े नामों में से एक हैं। 20 साल के करियर में जूनियर एनटीआर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद से वो टॉप एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। फिल्म आरआरआर की देश भर में जबरदस्त सफलता ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया है। 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
जूनियर एनटीआर एक फेमस फिल्म तो है ही इसके साथ ही उन्होंने खुद को गीतकार और गायक के तहत भी स्थापित किया। मुख्य तौर पर तो यह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है परंतु इसके अलावा भी इन्होंने साउथ की कई भाषाओं में फिल्में की है। जूनियर एनटीआर का पुरा नाम होता है दामोरी तारक रामा राव जूनियर। बता दे कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता एनटी रामा राव के जूनियर एनटीआर पोते लगते हैं।
साउथ की फिल्मों में जूनियर एनटीआर की एंट्री काफी पहले ही बाल कलाकार के तौर पर हो गई थी। इनके दादा जी एनटी रामा राव ने साल 1991 में तेलुगु भाषा में विश्वामित्र नाम की एक फिल्म बनाई थी और इसी फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर जूनियर एनटीआर को भी काम करने का मौका दिया गया था। बाल कलाकार के तौर पर ही जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म रामायणम में काम किया था और इस फिल्म के लिए ही जूनियर एनटीआर को साल 1996 में नेशनल फिल्म अवार्ड बाल कलाकार के लिए प्राप्त हुआ था।
जूनियर एनटीआर की जिंदगी में साल 2001 टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि यही वह साल था जब इन्हें निन्नू चुडालानी नाम की फिल्म में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल की थी। उसके बाद बाहुबली जैसी फेमस पिक्चर का निर्माण करने वाले राजामौली ने जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर के तेलुगु भाषा में स्टूडेंट नंबर वन नाम की फिल्म का निर्माण किया।
जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह उनकी शानदार एक्टिंग के साथ डाउन टू अर्थ बिहेवियर भी है जो कई मौके पर देखने को मिला है। इतना बड़ा सुपरस्टार होने के बावजूद भी वह बहुत हम्बल और नॉर्मल लाइफ जीना पसंद करते हैं और हमेशा ही अपने व्यवहार से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे कई मौके सामने आए हैं जब उन्होंने लोगों की मदद की है जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है। एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2011 में उन्होंने लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी और यह दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं और अक्सर की जूनियर एनटीआर को अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है।
आम तौर पर जन्मदिन के मौके पर स्टार्स की नई फिल्में अनाउंस की जाती है। किसी फिल्म से टीज़र या फर्स्ट लुक आता है। वहीं इस बार जूनियर NTR के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म NTR30 का टाइटल अनाउंस किया गया। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी और ये एक्ट्रेस का साउथ डेब्यू भी है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पोस्टर ले जरिए फैंस को फिल्म का टाइटल बताया है।
वहीं इस मौके पर एक महत्वपूर्ण न्यूज़ आई है। दरअसल ऋतिक ने जूनियर NTR को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, हैप्पी बर्थडे तारक। तुम्हारा दिन खुशहाल हो और आने वाला साल एक्शन से भरा हो। मैं युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूं। जब तक हम मिलते नहीं तब तक तुम्हारे दिन शांति और खुशियों से भरे हों। लोगों का मानना है कि ऋतिक रोशन ने कंफर्म कर दिया है कि ‘वॉर 2’ में उनके सामने जूनियर NTR होंगे।
ये भी देखें
फिल्म ‘The Kerala Story’ में हेट स्पीच, पश्चिम बंगाल सरकार का दावा
केरल की भयानक बाढ़ पर बनी फिल्म ‘2018’, हिंदी में रिलीज की है तैयारी