2007 में आमिर खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘तारे जमीन पर’ उस फिल्म में छोटे बच्चे का किरदार निभाने वाला कलाकार ईशान तो आपको याद ही होगा। ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अब काफी बड़े हो गए हैं। और बहुत जल्द बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने को तैयार है। जी हाँ दर्शील फिल्म ‘क्विकी’ में नजर आने वाले है। यह फिल्म युवावर्ग की प्रेम कहानी पर केन्द्रित होगी। अभिनेता दर्शील सफारी की इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप अल्तुरी कर रहे हैं। वहीं टोनी डिसूजा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्यय इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘तारे जमीन पर’ के कलाकार दर्शील सफारी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। एक साक्षात्कार के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी ब्रेक पर बात की है। दर्शील बताते हैं, वो कॉलेज लाइफ को खुल कर जीना करना चाहते थे। इसलिये उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। एक कलाकार के तौर पर उन्होंने 4 थीं क्लास में रहते हुए फिल्मों में काम करना शुरू किया था। ऐसा नहीं है कि दर्शील को शूट में मजा नहीं आ रहा था। बस वो कॉलेज लाइफ को जीना चाहते थे। इसलिये उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया। हालांकि, इस दौरान वो कॉलेज में होनेवाले नाटक में काम करते रहे। साथ ही उन्होंने कैमरे को काफी मिस भी किया।
बता दें कि दर्शील को आमिर खान की फिल्म से ब्रेक मिला था। इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच रिश्ता भी मजबूत हो गया था जिसके बदौलत दर्शील आमिर से दोबारा काम मांग सकते थे, लेकिन कलाकार दर्शील ने ऐसा नहीं किया। दर्शील की विचार है कि किसी से काम मांगना एक शॉर्टकट काम है। दर्शील फिल्मों से कोई लंबा अवकाश नहीं लेना चाहते हैं, बल्कि वह फिल्मों को लेकर नया अनुभव अवश्य सीखना चाहते है।
बता दें कि फिल्म तारें जमीन के बाद दर्शील प्रियदर्शन की फिल्म ‘बम बम बोले’ में दिखे थे। साल 2016 में दर्शील छोटे पर्दे का हिस्सा बने। दर्शील एमटीवी के धारावाहिक ‘ये है आशिकी’ में भी नजर आ चुके है। दर्शील के अभिनय की तारीफ हमेशा से होती आई है। फिल्म तारे जमीन पर में उन्होंने जिस तरह का अभिनय किया था उसे देख लोग दंग हो गए।
ये भी पढ़ें