मुंबई। अभिनेता मनोज जोशी फिल्मों और थिअटर के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहते हैं। मनोज जोशी बीजेपी समर्थक हैं और पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं। हालांकि अपने एक हालिया ट्वीट के कारण वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। मनोज जोशी ने कोरोना वायरस की हालिया गंभीर स्थिति पर एक ट्वीट किया जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
मनोज जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो घर-घर से अफजल निकाल रहे थे, वहां से कभी डॉक्टर भी निकालेंगे क्या?’ मनोज जोशी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सख्त आपत्ति जताई है। बता दें कि मनोज जोशी ने सरफरोश, चांदनी बार, देवदास, हंगामा, हलचल, पेज 3, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, चुप चुप के, गोलमाल, विवाह, भागमभाग, गुरु, भूल भुलैया, दे दना दन, खट्टा मीठा, रेडी, दबंग 2, हंसी तो फंसी, जुड़वा 2 जैसी बहुत सारी पॉप्युलर और फेमस बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है।