Jai Bhim: अभिनेता प्रकाश राज ने हिंदी बोलने पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़

Jai Bhim: अभिनेता प्रकाश राज ने हिंदी बोलने पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़
नई दिल्ली। जय भीम का एक सीन विवादों में आ गया है। इसमें एक जगह एक करेक्टर द्वारा हिंदी बोलने पर अभिनेता प्रकाश राज थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 5 भाषाओं में मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इस सीन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत है। वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी हिंदी में बात करता हुआ नजर आ रहा है और उसकी हिंदी सुनते ही प्रकाश राज भड़क जाते हैं। अपना आपा खोकर प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ भी जड़ देते हैं। थप्पड़ मारते हुए प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी से साफ-साफ ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो सिर्फ तमिल में ही बात करे। इस वजह के चलते ये वीडियो क्लिक अब विवादों में छा गया है।

सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘जय भीम’ से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘जय भीम देखने के बाद दिल टूट सा गया है। किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना है लेकिन सच में बहुत ही बुरा लगा। फिल्म के एक सीन में एक शख्स हिंदी में बोल रहा है। प्रकाश राज उसे तुरंत थप्पड़ मार देते हैं और उससे कहते हैं कि वो सिर्फ और सिर्फ तमिल में ही बात करे। सच कहूं तो इस सीन को डालने की कोई जरूरत भी नहीं थी। उम्मीद है कि वो इस सीन को हटा देंगे।’

वहीं, प्रकाश राज के एक फैन ने उनका बचाव किया है। फैन का कहना है कि यह हिंदी भाषी के खिलाफ नहीं है।

Exit mobile version