साउथ अभिनेता आर माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ( FTII) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक ट्वीट कर दी। उन्होंने अभिनेता आर माधवन को शुभकामनाएं दी है। साथ ही बॉलीवुड ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। बता दें कि, आर माधवन की फिल्म “रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट” को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया” FTII और गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष चुने जाने पर आर माधवन को हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संगठन को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। बता दें कि, आर माधवन से पहले एफ़टीआईआई के अध्यक्ष शेखर कपूर थे, जिनका कार्यकाल 3 मार्च 2023 को खत्म हो गया। अब इस पद पर अभिनेता आर माधवन को नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि आर माधवन हिंदी और साउथ की फिल्मों में खूब नाम कमाया होगा। उन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म थ्री इडियटस, रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, गुरु, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु-2 जैसी फिल्मों में काम किया है। आर माधवन दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। एफटीआईआई एक्टिंग के साथ कई अन्य कोर्स कराये जाते हैं। इस संस्थान से निकले कई अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।
ये भी पढ़ें
चंद्रमा के बाद इसरो का ‘सूर्य नमस्कार’, ‘आदित्य L1’ का प्रक्षेपण; 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेंगे