29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमबॉलीवुडफिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की भारत में धमाकेदार एडवांस बुकिंग

फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की भारत में धमाकेदार एडवांस बुकिंग

कैमरून को हिंदू संस्कृति से मिली प्रेरणा

Google News Follow

Related

मूल रूप से कनाडा के रहने वाले 68 वर्षीय फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्में भारत में खास तौर से सफल रही हैं। उनकी फिल्म ‘टर्मिनेटर’ सीरीज की उनकी दोनों फिल्में भारतीय दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही हैं। वहीं ऑस्कर समारोह में पुरस्कारों का नया रिकॉर्ड बनाने वाली उनकी फिल्म ‘टाइटैनिक’ तो इतनी हिट रही थी कि उसे तमाम भारतीय भाषाओं में डब किया गया और बाद में फिल्म की कहानी पर रेडियो शोज तक बने थे। वहीं 16 दिसंबर को रिलीज होनेवाली उनकी फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की तोबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। वहीं उनके करीबियों का मनाना है कि उनकी ‘अवतार’ फिल्म सीरीज भारत के हिंदू धर्म से ही पानी पाती है और फिल्म सीरीज का नाम अवतार भी हिंदुओं में पुनर्जन्म की अवधारणा को ही दुनिया में प्रचारित प्रसारित करता है। वहीं जेम्स कैमरून कहते हैं, ‘हिंदुओं का पूरा देव समूह बहुत ही समृद्ध और जीवंत है। मुझे इनकी पौराणिक कथाए, मेरा मतलब है कि सब कुछ बहुत ही ज्यादा पसंद है। 

फिल्म ‘अवतार’ की सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ मूल फिल्म के 13 साल बाद अब 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। भारत में भी इसकी ओपनिंग धमाकेदार रही। अपने साक्षात्कारों में जेम्स कैमरून पहले भी कह चुके हैं कि उनकी फिल्मों का नाम ‘अवतार’ और फिल्म में दिखाई पैंडोरा की दुनिया उनके अवचेतन मन में बसी भारत की तस्वीरों से ही जन्मी है। फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ में एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया जिसने दुनिया में सिनेमा की शक्ल ही बदल दी। 

पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम मुद्दे को बड़े परदे पर एक अकल्पनीय दुनिया पैंडोरा के जरिये पेश करने वाली फिल्म ‘अवतार’ को बड़ी कामयाबी मिली थी। वहीं दुनियाभर में फिल्म का कारोबार तब करीब 292 करोड़ डॉलर का रहा था। वहीं फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने अपने पहली झलक के साथ ही दुनिया भर के दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और ये इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शुरू से प्रथम स्थान पर रही है। फिल्म की कहानी उस काल्पनिक दुनिया पैंडोरा की है जहां वैज्ञानिकों का एक दल एक इंसान को वहां रहने वाले आदिवासियों का रूप धरकर भेज देता है। उसको वहां के कबीले के सरदार की बेटी से प्रेम हो जाता है और वह वैज्ञानिकों की उस साजिश में शामिल होने से इंकार कर देता है जो इन आदिवासियों की धरती पर छुपे बेशकीमती खनिज पदार्थों को वहां से निकाल ले जाने के लिए रची गई है। 

ये भी देखें 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को IFFI जूरी प्रमुख ने बताया ‘प्रोपेगेंडा’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें