अमिताभ बच्चन का परिवार पनामा पेपर्स लीक मामले फंसता दिख रहा है। बच्चन परिवार की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को ईडी पनामा पेपर्स लीक मामले में समन जारी किया है। उन्हें आज ईडी के सामने पेश होंगी है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी उन्होंने पेशी के लिए दो बार समय की मांग की थी। बता दें कि इस मामले में 500 भारतीयों पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने एक मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया: सूत्र
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/0MCkDL9v8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2021
बता दें कि इस मामले में लगभग 500 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया था। इसमें कई देशों के नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन आदि शामिल हैं। यह मामला 2016 में सामने आया था। जिसमें कंपनी के डिजिटल आर्काइव्स से की फाइलें लीक होने पर भूचाल आ गया था। पेपर्स लीक मामला सामने आने के बाद कई देशों के शानाध्यक्षों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले ने कई बड़ी हस्तियों के साख पर बट्टा लगा दिया था। इस मामले को बाद में इसे इंटरनेशनल कंसोर्टियम इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट को सौंप दिया गया था।
पनामा पेपर्स लीक मामले में आइसलैंड के पीएम सिग्मंदूर डेविड गुनलॉगसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ा था।ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन, फ़ुटबाल खिलाड़ी लिओनल मेस्सी आदि को इस मामले में बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इस मामले को लेकर 79 देशों में 150 जांचें की जा रही हैं। गौरतलब है कि इस मामले में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वे भारतीय नियमों के अनुसार ही विदेशी कंपनी में पैसा लगाया है। उन्होंने पनामा पेपर्स मामले किसी भी जुड़ाव से इंकार कर दिया था।