आर्यन व उसके दोस्तों ने डार्कनेट के जरिए किया था ड्रग्स का पेमेंट

आर्यन व उसके दोस्तों ने डार्कनेट के जरिए किया था ड्रग्स का पेमेंट

NCB ने ड्रग केस में आरोपी आर्यन खान और उसके दोस्तों को लेकर नया दावा किया है. एजेंसी के मुताबिक़ जांच में सामने आया है कि ये लोग ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के लिए डार्कनेट के इस्तेमाल कर रहे थे, आर्यन खान ने ये पेमेंट खुद की थी या फिर आरोपियों में से किसने की थी एजेंसी ने फिलहाल इस बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बताया है। आरोपी आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है और उनकी याचिकाओं पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी,समाचार एजेंसी PTI ने एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि एजेंसी ने आरोपी के पास से हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है, जिसकी संख्या अब 20 है। इसे डार्कनेट के जरिए खरीदा गया था। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान कथित तौर पर कुछ आरोपियों से एमडीएमए पाया था।

अधिकारी ने कहा कि यह ड्रग्स ज्यादातर यूरोप और अमेरिका से मंगवाई जाती है. एजेंसी अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने इसे कहां से हासिल किया. इन ड्रग्स को मंगाने के लिए डार्कनेट के जरिए पेमेंट की जा रही थीं,डार्क नेट गुप्त इंटरनेट पोर्टल है जिसे केवल विशिष्ट सॉफ्टवेयर, कॉन्फ़िगरेशन आदि के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है. यह पहली बार नहीं है जब एनसीबी ने क्रूज की छापेमारी के तुरंत बाद डार्कनेट और बिटकॉइन का जिक्र किया है, हालांकि, अब एजेंसी ने दावा किया है कि किस तरह से डार्कनेट का इस्तेमाल किया गया है।

Exit mobile version