27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमबॉलीवुडअक्षय कुमार छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता, कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ

अक्षय कुमार छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता, कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ

भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है-अक्षय कुमार

Google News Follow

Related

अक्षय कुमार ने अपनी पर्सनैलिटी एक एक्शन और कॉमेडी हीरो की बनाई हुई है। अक्षय की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा, अमेरिका और यूके तक में हैं। वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी नागरिकता के बारे में बात की।

अक्षय कुमार ने कहा कि जब लोग उन्हें कनाडा के नाम पर ताने सुनाते हैं और खरी-खोटी बोलते हैं तो उन्हें बहुत नूर लगता है। मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, “भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है। मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं। वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते बस बातें बनाते हैं।” बता दें कि अक्षय हमेशा अपनी कनाडा की नागरिकता की वजह से लोगों के निशाने पर रहते हैं। उनकी कनाडा की नागरिकता हमेशा लोगों के बीच बहस का विषय बनी रहती है।

कनाडा की नागरिकता मिलने की कहानी को अक्षय ने लोगों के बीच साझा किया। एक्टर ने कहा, “मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। मेरा एक दोस्त कनाडा में था। उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया। मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज होनी बाकी थीं और यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं। इसके बाद मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा। दोबारा काम शुरू कर। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं कभी नहीं रुका। काम करता चला गया। मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है। मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए। पर अब मैंने अप्लाई कर दिया। मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आएगा।”

वहीं बात यदि अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े ‘मियां छोटे मियां’ में दिखाई देंगे। साथ ही उनके पास ‘ओह माय गॉड 2’, ‘फिर हेरा फेरी 2’, जैसी फिल्में भी हैं।

ये भी देखें 

अभिनेत्री श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि, बोनी और जाह्नवी का भावुक पोस्ट

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें