बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। 11 जुलाई को फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया। ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं अब अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी को भेजी गई है। ऐसा इसलिए ताकि ये पक्का किया जा सके कि कहीं कोई ऐसे डायलॉग या सीन ना हों जिनकी वजह से कोई विवाद हो जाए।
दरअसल, जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले सेंसर बोर्ड उस फिल्म को देखती है, रिव्यू करती है और फिर फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलता है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है, देखना होगा कि फिल्म के संवाद में या सीन्स को लेकर कैसा बदलाव देखने मिलता है, इसको लेकर आखिरी फैसला रिव्यू कमेटी करेगी।
बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है। हालांकि उस समय फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। वहीं लगभग 11 साल बाद अक्षय उस फिल्म के दूसरे पार्ट के साथ आ रहे हैं। पहले पार्ट में अक्षय ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था और दूसरे में शंकर भगवान के किरदार में दिखने वाले हैं। अक्षय के साथ-साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस यामी गौतम भी हैं।
ये भी देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय फ्रांस दौरा, जाने क्यों है खास?
सीमा हैदर फेसबुक और यूट्यूब पर छाई, 2 दिन में हुए 20 हजार फॉलोअर्स
बेवफा ज्योति मौर्या मामला! होमगार्ड मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश
राज ठाकरे कैसे आदमी हैं? पारचुरे का दिल छू लेने वाला जवाब; कहा, “मैंने कई घंटे बिताए..!”