24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबॉलीवुडकंगना ने इमरजेंसी में लुक के बाद डायलॉग में जमाया रंग "इंदिरा...

कंगना ने इमरजेंसी में लुक के बाद डायलॉग में जमाया रंग “इंदिरा इज इंडिया” चर्चा में     

यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के बारे में कंगना ने कहा कि "  इमरजेंसी हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण और काला अध्याय में से एक है।

Google News Follow

Related

अभिनेत्री कंगना राणावत एक बार फिर चर्चा में है। उनकी आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” में उनके लुक काफी सराहना हो रही है। साथ ही इसमें “इंदिरा ही इंडिया” डायलॉग तहलका मचाये हुए है। दरअसल उनके लुक वाला टीजर पहले ही रिलीज हो चुका और उसे सराहना मिल चुकी है। अब नए टीजर में कंगना देश की रक्षा का प्रण लेती हुई दिखाई दे रही है। कंगना की यह फिल्म आपातकाल को लेकर बनाई गई है। टीजर की शुरुआत 25 जून 1975 की तारीख से होता है और दंगाई ईंट पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। चारो ओर अफरा तफरी मची हुई। पुलिस अपना बचाव करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं एक कागज़ पर आपातकाल लागू किये जाने का फरमान छपा हुआ है। वैसे कंगना ने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट कर रही हैं।

टीजर की शुरुआत अभिनेता अनुपम खेर की आवाज से होती है। और अंत कंगना राणावत की आवाज से होती है। कंगना लुक और बोलने का अंदाज भी इंदिरा गांधी की तरह है। टीजर को देखकर लोगों इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीद है। कंगना टीजर में डायलॉग है कि मुझे  इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इन इंडिया। कंगना ने इस फिल्म की रिलीज डेट को भी साझा किया की। टीजर में बताया गया है कि यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के बारे में कंगना ने कहा कि ” इमरजेंसी हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण और काला अध्याय में से एक है। जिसे युवा भारत को जानने की जरुरत है। और यह एक महत्वपूर्ण कहानी है। और इस रचनात्मक यात्रा को मेरे साथ शुरू करने के लिए प्रतिभाशाली अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर , मिलिंद, श्रेयश और महिमा का  धन्यवाद। मै इस उल्लेखनीय प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं। जय हिन्द !

ये भी पढ़ें

Yevgeny Prigozhin: कौन है वैगनर ग्रुप का चीफ, जिसने रुसी राष्ट्रपति से लिया पंगा

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने PM मोदी का छुआ पैर, गूंजा भारत की जय        

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें