23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबॉलीवुडफिल्म Jai Bhim को दक्षिण व उत्तर में भी अच्छा रिस्पॉन्स,एक्टर सूर्या...

फिल्म Jai Bhim को दक्षिण व उत्तर में भी अच्छा रिस्पॉन्स,एक्टर सूर्या की सुरक्षा बढ़ी

Google News Follow

Related

फिल्म ‘जय भीम’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म के एक सीन में प्रकाश राज द्वारा हिंदी बोलने वाले एक शख्स को थप्पड़ मारने के बाद अब वन्नियार जाति को गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर विवाद बढ़ गया है। पीएमके के एक नेता ने फिल्म के हीरो सूर्या पर हमला करने के बदले एक लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। इसके बाद से सूर्या के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

वन्नियार संगम के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि मेकर्स ने वन्नियार समुदाय की छवि को धूमिल करने वाले सीन फिल्म में जानबूझकर शामिल किए हैं। वन्नियार जाति की संस्था संगम ने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है। संस्था ने समुदाय की छवि खराब करने के बदले 5 करोड़ रुपए की मांग के साथ ही माफी मांगने को भी कहा है। पाट्टाली मक्कल कॉची PMK के जिला सचिव सीतामल्ली पलानीसामी ने सूर्या पर हमला करने वाले को 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया। इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

 फिल्म के एक सीन में एक आदमी हिंदी में बात करता नजर आता है। इसी बीच प्रकाश राज उसे जोर से थप्पड़ मार देते हैं। इस पर वो शख्स सवाल पूछता है कि आखिर उसे थप्पड़ क्यों मारा गया। जवाब में प्रकाश राज कहते हैं। तमिल में बात करो। फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल समेत कई लोगों ने इस सीन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। एक सीन में कैलेंडर पर अग्नि कुंडम दिखता है, जो वन्नियारों का प्रतीक है। वन्नियार समाज ने आपत्ति दर्ज कराई है। फिल्म में राजकन्नू नाम के कैरेक्टर को पुलिसकर्मी प्रताड़ित करता है। इस सीन में प्रताड़ित करने वाला वन्नियार जाति का है। इसे लेकर भी समुदाय ने आपत्ति जताई है। इस फिल्म को ना केवल दक्षिण बल्कि उत्तर में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का प्रोडक्शन सूर्या ने अपनी पत्नी और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका के साथ मिलकर किया है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें