काली फिल्म के पोस्टर विवाद पर दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को नया समन भेजा है। इस फिल्म के पोस्टर में हिन्दू देवताओं को गलत ढंग से दिखाया गया था, जिसके बाद इस फिल्म के पोस्टर पर खूब हंगामा मचा था। इस फिल्म के पोस्टर में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि, अदालत ने इससे पहले भी छह अगस्त को फिल्म निर्माता को तलब किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई आदेश पारित किया जाता है तो उसे सुना जाना चाहिए। हालांकि न्यायाधीश के छुट्टी होने की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी, इस मामले को स्थगित कर दिया गया था।
जिसे देखते हुए लीना और फिल्म निर्माता कंपनी कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। अब जब इस मामले में कोर्ट ने दुबारा समन भेजा है तो,कोर्ट ने आरोपियों से कहा है कि समन सभी माध्यम से भेजा जाना चाहिए। अब इस मामले पर एक नवंबर को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें-
खत्म हो चुकी है उद्धव की शिवसेना, बचे विधायक भी आएंगे शिंदे के साथ : राणे