27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमबॉलीवुडपूर्व सीएम जयललिता के स्मारक पहुंचकर कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम जयललिता के स्मारक पहुंचकर कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

Google News Follow

Related

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की थलाइली फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। शनिवार को कंगना चेन्नई के मरीना बीच पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कंगना की थलाइली फिल्म जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस दौरान कंगना का लुक थोड़ा हटकर था. उन्होंने ऑरेंज और गोल्ड कलर की साड़ी पहन रखी थी और बालों का बन बनाया था।

फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि फिल्म अब 10 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।
Tamil Nadu: Actor Kangana Ranaut pays tribute at former Chief Minister J Jayalalithaa’s memorial at Marina Beach in Chennai, ahead of the release of her film ‘Thalaivii’, that is based on the former CM. pic.twitter.com/Wb1puvjpgU
— ANI (@ANI) September 4, 2021
इंस्टाग्राम भड़की कंगना: कंगना रनौत अपनी फिल्म थलाइवी का इंस्टाग्राम के जरिये प्रचार करना चाहती थी लेकिन उन्हे इसकी परमिसन नहीं मिलने पर भड़क गई। जब कंगना रनौत ने फिल्म के ट्रेलर लिंक को जोड़ने की कोशिश की तो उन्हें इंस्टाग्राम से अनुमति नहीं मिली, वहीं बाद में कंगना की प्रोफाइल का एडिट सेक्शन भी ब्लॉक कर दिया गया, जिसकी वजह से कंगना रनौत भड़क गईं और इंस्टा स्टोरी पर इंस्टाग्राम को ही फटकार लगा दी। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भड़कते हुए लिखा, ‘डियर इंस्टाग्राम, मुझे अपनी फिल्म का ट्रेलर लिंक अपनी प्रोफाइल में जोड़ना है। मैंने कहा है कि मेरी प्रोफाइल वेरिफाइड है।
कई सालों तक नाम कमाया है लेकिन इसके बावजूद मुझे अपनी ही प्रोफाइल में कुछ एड करने के लिए आपकी इजाजत की जरूरत है।’ कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में आगे लिखा, ‘भारत में आपकी टीम मुझे कहती है कि उन्हें अपने इंटरनेशनल बॉस की इजाजत लेनी होगी। एक हफ्ते हो चुके हैं, अब मुझे कुछ सफेद मूर्खों के गुलाम की तरह महसूस हो रहा है। अपना ईस्ट इंडिया कंपनी का एटीट्यूड बदलो।’ कंगना की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें