30 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमबॉलीवुडपंजाब के आतंक को देखकर कंगना रनौत का खालिस्तानी समर्थकों पर निशाना

पंजाब के आतंक को देखकर कंगना रनौत का खालिस्तानी समर्थकों पर निशाना

कंगना ने कहा, 'जब तीन साल पहले मैंने खालिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की थी तो मेरे सभी ब्रांड्स से हाथ धोना पड़ा था।

Google News Follow

Related

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। आए दिन वो अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती रही हैं। वहीं अब एक बार फिर कंगना रनौत ने खालिस्तान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पंजाब के आतंक पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने खालिस्तान के खिलाफ कही गई अपनी तीन साल पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा है कि ‘उस दौरान जो लोग मुझसे खफा हो गए थे, क्या उन्हें शर्म आती है?’

दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने लिखा है, ‘जब तीन साल पहले मैंने खालिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की थी तो मेरे सभी ब्रांड्स से हाथ धोना पड़ा था। लाखों लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया था। डिजाइनर्स ने मेरे साथ पिक्चर्स डिलीट कर दीं और मुझे पूरी तरह से बैन कर दिया। मैं सोचती हूं कि आज पंजाब के आतंक को देख के उनको शर्मिंदगी होती है? क्या उनको लगता है कि उन्होंने गलत किया? या खून पीने की प्यास थी, किसका पीया, क्यों पीया यह अप्रासंगिक है?’

खुद से सवाल करने की सलाह देते हुए कंगना रणौत ने आगे लिखा, ‘अगर थोड़ी भी इंसानियत है तो शर्मिंदगी जरूर होगी, लेकिन अगर राक्षस हैं तो फिर उनका तो काम ही धर्म का नाश और अधर्म की जीत है। फिर कई शर्मिंदगी नहीं होगी। सोचो और खुद से पूछो।’

K

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर जमकर निशाना साथा था। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा था, “अमृतपाल ने देश को खुला चैलेंज दिया है कि कोई भी अगर बहस के लिए तैयार है तो वो खालिस्तान के अपनी मांग को जस्टिफाई कर सकता है। मैं हैरान हूं कि किसी ने भी ये चैंलेज स्वीकार नहीं किया। अगर मुझे खालिस्तानियों की ओर से पीटा/मारा या गोली नहीं दागा जाता तो मैं तैयार हूं।”

बता दें, कंगना रनौत ने दो साल पहले किसान अंदोलन को लेकर धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। उनकी इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ था और पंजाब में एक्ट्रेस का खूब विरोध हुआ था। यहां तक कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायते दर्ज कराई गई थी।

ये भी देखें 

कंगना ने खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल की चुनौती स्वीकारी, कही ये बात   

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,551फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें