तो राजस्थान के 800 साल पुराने इस किले में शादी रचाएंगे कैटरीना-विक्की  

शादी समारोह 7-12 दिसंबर तक होगा 

तो राजस्थान के 800 साल पुराने इस किले में शादी रचाएंगे कैटरीना-विक्की  

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेन्स किले में अपनी शादी रचाएंगे। इसके लिए दोनों लोगो की टीम ने होटल प्रबंधन से मुलाकात कर आगे की प्लानिंग की। बताया जा रहा है कि यह शादी समारोह 7-12 दिसंबर तक होगा। हालांकि अभी भी दोनों सेलेब्रेटीज ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है। इवेंट कंपनियों ने अपना काम जोर शोर से शुरु कर दिया है। वहीं कैटरीना और विक्की कौशल की टीम भी शादी की तैयारियों में जुट गई है और जायजा लेने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय टीम सिक्स सेंस बड़वारा किला पहुंची थी। होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, विक्की और कैटरीना की टीम शादी से जुड़े सभी इंतजामों पर नजर बनाए रखे है।टीम ने बारात आने से लेकर मेहंदी, हल्दी तक के डेकोर के इंतजाम देखे है। सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल की बात करें तो यह किला 14 शताब्दी में बना और 800 साल पुराना है। किले को हाल ही में आलीशान होटल में कन्वर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें 

कौन है ‘क्वीन’ का पार्टनर नेता या अभिनेता, प्यार में हैं कंगना रनौत         

जानकारी के मुताबिक, सिक्स सेंस फोर्ट में 48 गेस्ट सुइट हैं और इस लग्जरी होटल में सौ कमरे बताए जाते हैं। होटल एक कमरे का किराया लगभग एक लाख रुपए है। बता दें कि पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था दीवाली के अवसर पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का फिल्म निर्देशक कबीर खान के घर पर रोका हुआ। कटरीना कबीर खान को अपना मुंहबोला भाई मानती हैं। कबीर खान ने सलमान खान और कैटरिना कैफ को फिल्म ‘एक था टाइगर’ में निर्देशित किया था।

Exit mobile version