Death Anniversary: राजकुमार के वो धांसू डायलॉग जानी…ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं,हाथ कट जाए तो खून…

Death Anniversary: राजकुमार के वो धांसू डायलॉग जानी…ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं,हाथ कट जाए तो खून…

file foto

आज भी जब किसी को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देनी हो तो लोग बड़ी शान से कहते हैं, ‘जिनके अपने घर शीशे के होते हैं वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.’ आप समझ गए होंगे कि हम दिवंगत एक्टर राजकुमार की बात कर रहे हैं. गले में मफलर, हाथ में सिगार और संवाद दमदार. यही तो पहचान थी राजकुमार की। राजकुमार ने 25 साल पहले आज ही दिन 3 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कहा था. पर उनका अंदाज कुछ ऐसा था कि उनके मुंह से निकले हुए संवाद आज भी लोगों की जुबां पर है।

फिल्म- वक्त-ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकल आता है.’
फिल्म- वक्त-‘चिनॉय सेठ, जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।’
फिल्म- सौदागर-‘जानी, हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा’
फिल्म- तिरंगा-‘हम तुम्हें वो मौत देंगे जो ना तो किसी कानून कि किताब में लिखी होगी, और ना ही कभी किसी मुजरिम ने सोची होगी।’
फिल्म- जंगबाज-‘बच्चे बहादुर सिंह, कृष्ण प्रसाद मौत की डायरी में एक बार जिसका नाम लिख देता है, उसे यमराज भी नहीं मिटा सकता’
फिल्म- राजतिलक-‘आपके लिए मैं जहर को दूध की तरह पी सकता हूं, लेकिन अपने खून में आपके लिए दुश्मनी के कीड़े नहीं पाल सकता।’
फिल्म- मरते दम तक-‘जिंदगी एक नाटक ही तो है, लेकिन जिंदगी और नाटक में फर्क है, नाटक को जहां चाहो, जब चाहो बदल दो, लेकिन जिंदगी के नाटक की डोर तो ऊपर वाले के हाथ होती है।’
फिल्म- पाकीजा-‘बेशक मुझसे गलती हुई. मैं भूल गया था, इस घर के इंसानों को हर सांस के बाद दूसरी सांर के लिए भी आपसे इजाजत लेनी पड़ती है. और आपकी औलाद खुदा की बनाई हुई जमीन पर नहीं चलती, आपकी हथेली पर रेंगती है.’

 

 

 

Exit mobile version